अर्थजगतः अब तक अपनी भारत की योजनाओं के बारे में टेस्ला चुप, देश में और बाहर जमकर हवाई यात्रा कर रहे भारतीय
भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का कारोबारी सत्र मुनाफे वाला रहा। बाजार में चौतरफा खरीदारी हुई। बाजार के सभी सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। पेटीएम ने आज 'पेटीएम ट्रैवल कार्निवल' लॉन्च किया, जिसमें फ्लाइट, ट्रेन और बसों समेत यात्रा बुकिंग पर विशेष छूट मिल रही है।
टेस्ला ने अब तक अपनी भारत की योजनाओं के बारे में नहीं बताया: अधिकारी
अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता टेस्ला 'चुप' है और उसने अभी तक नई ईवी नीति के तहत अपनी भारत की योजनाओं के बारे में सरकार को नहीं बताया है। अमेरिकी अरबपति कारोबारी एलन मस्क 21-22 अप्रैल को भारत का दौरा करने वाले थे। हालांकि, उन्होंने 'भारी टेस्ला दायित्वों' का हवाला देते हुए आखिरी समय में अपनी यात्रा स्थगित कर दी थी। इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता टेस्ला के सीईओ मस्क यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने वाले थे। यह पूछने पर कि क्या कंपनी ने अपनी योजनाओं के बारे में सरकार को बताया है, अधिकारी ने कहा, ''वे (टेस्ला) बस चुप हैं... (ईवी) नीति हमेशा सभी के लिए थी।''
अधिकारी ने कहा कि वाणिज्यिक फैसलों की घोषणा कंपनियां करती हैं। इस संबंध में टेस्ला को ई-मेल से भेजे गए सवालों का कोई जवाब नहीं आया। इससे पहले अप्रैल में, उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी भारत यात्रा की पुष्टि करते हुए लिखा था, ''भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात के लिए उत्सुक हूं।'' पिछले साल जून में, मस्क ने मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी और कहा था कि उन्होंने 2024 में भारत का दौरा करने की योजना बनाई है। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया था कि टेस्ला जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी।
देश के भीतर और बाहर जमकर हवाई यात्रा कर रहे हैं भारतीयः रिपोर्ट
पहले से कहीं अधिक भारतीय अब देश के भीतर या बाहर की हवाई यात्रा कर रहे हैं। इस साल के पहले तीन महीनों में ही 9.7 करोड़ यात्रियों ने भारतीय हवाईअड्डों से यात्रा की। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। मास्टरकार्ड इकोनॉमिक्स इंस्टीट्यूट (एमईआई) की तरफ से जारी "यात्रा रुझान 2024: सीमाओं से परे" रिपोर्ट में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 13 बाजारों समेत कुल 74 बाजारों में यात्रा उद्योग के विकसित परिदृश्य को लेकर व्यापक नजरिया दिया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2024 में बढ़ते मध्यम वर्ग और हवाई मार्गों की क्षमता बढ़ने से पहले से कहीं अधिक भारतीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा कर रहे हैं। साल के पहले तीन महीनों में ही 9.7 करोड़ यात्रियों ने भारतीय हवाईअड्डों से यात्रा की। महज 10 साल पहले इस आंकड़े तक पहुंचने में पूरा साल लग गया था। रिपोर्ट कहती है कि घरेलू हवाई यात्री यातायात 2019 के स्तर से 21 प्रतिशत अधिक बढ़ गया जबकि अंतरराष्ट्रीय यात्रा में चार प्रतिशत की वृद्धि हुई।
भारतीय यात्री तेजी से प्रमुख बाजारों का रुख कर रहे हैं। वर्ष 2019 की तुलना में जापान की यात्राओं में 53 प्रतिशत, वियतनाम की यात्राओं में 248 प्रतिशत और अमेरिका की यात्राओं में 59 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ऐसा अमेरिकी डॉलर के मजबूत रहने के बावजूद देखा गया है।इसके अलावा एम्स्टर्डम, सिंगापुर, लंदन, फ्रैंकफर्ट और मेलबर्न शीर्ष पांच गंतव्य हैं जहां भारतीय यात्री इस साल की गर्मियों में जा रहे हैं। रिपोर्ट में उड़ानों की बुकिंग के आंकड़ों से यह आकलन पेश किया गया है।
तिमाही नतीजों के दम पर उछला बाजार, सेंसेक्स 253 अंक चढ़ा
भारतीय शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का कारोबारी सत्र मुनाफे वाला रहा। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई। बाजार के करीब सभी सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 253 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73,917 अंक और निफ्टी 62 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,466 अंक पर बंद हुआ। बेंचमार्क की अपेक्षा स्मॉल और मिडकैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 451 अंक या 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,604 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 274 अंक 1.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,870 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक में 30 में से 19 शेयर हरे निशान में बंद हुए। महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्लू सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी और एनटीपीसी टॉप गेनर्स थे। वहीं, टीसीएल, एचसीएल टेक, विप्रो, एचयूएल और नेस्ले टॉप लूजर्स थे। एशिया के ज्यादातर बाजार शुक्रवार को बढ़कर बंद हुए। टोक्यो और सोल के बाजार ही लाल निशान में थे। कच्चे तेल में सपाट कारोबार हो रहा है। ब्रेंट क्रूड 83 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 73 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। जानकारों का कहना है कि अच्छे तिमाही नतीजों के कारण भारतीय बाजार का शानदार प्रदर्शन जारी है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में निचले स्तरों जबरदस्त खरीदारी देखी गई है।
पेटीएम ट्रैवल कार्निवल में घरेलू उड़ानों पर डील, ट्रेन और बस बुकिंग पर छूट
वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने शुक्रवार को 'पेटीएम ट्रैवल कार्निवल' लॉन्च किया, जिसके तहत फ्लाइट, ट्रेन और बसों समेत यात्रा बुकिंग पर विशेष समर डील तथा डिस्काउंट मिलेंगे। स्पेशल सेल 17 से 21 मई तक चलेगा। यूजर पेटीएम के माध्यम से घरेलू उड़ानों की बुकिंग के लिए प्रोमो कोड "SUMMERSALE" का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे उन्हें शून्य सुविधा शुल्क और अधिकतम 750 रुपये तक 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग के लिए प्रोमो कोड "INTLSALE" के इस्तेमाल पर अधिकतम दो हजार रुपये तक आठ प्रतिशत की छूट मिलेगी।
इसके अलावा सभी फ्लाइट बुकिंग पर निःशुल्क कैंसिलेशन और बेस्ट-प्राइस की गारंटी होगी जिसके तहत एक तरफ की यात्रा या राउंड-ट्रिप टिकट के लिए सबसे कम कीमत सुनिश्चित की जाएगी। पेटीएम के एक प्रवक्ता ने कहा, "गर्मियों में लोग यात्रा करना चाहते हैं और इसलिए समर ट्रैवल सेल की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है जिसमें उड़ानों, ट्रेन और बसों के टिकट पर सबसे ज्यादा छूट उपलब्ध है। हमारा उद्देश्य इन ऑफरों के साथ हमारे ग्राहकों को नये गंतव्यों को जानने और बिना ज्यादा लागत के गर्मी की छुट्टियों का आनंद उठाने में सक्षम बनाना है।"
गूगल क्लाउड ने भारत में लॉन्च किया एआई संचालित क्षेत्रीय सिक्योरिटी ऑपरेशन
डेटा के स्थानीयकरण के नियमों का पालन करते हुए गूगल क्लाउड ने शुक्रवार को एआई संचालित क्षेत्रीय सिक्योरिटी ऑपरेशन (एसईसीओपीएस) को भारत में लॉन्च किया। गूगल क्लाउड सिक्योरिटी की भारत प्रमुख ज्योति प्रकाश ने कहा, "आज के इस कठिन दौर में, जहां अच्छी दक्षता वाले लोगों की कमी है और लोगों को तुरंत नए और तत्काल समाधान की आवश्यकता है। ऐसे में गूगल सिक्योरिटी ऑपरेशन में जेमिनी ग्राहकों के लिए काफी मददगार साबित होने वाला है।"
इसकी मदद से कंपनियां अपना कंज्यूमर डेटा मुंबई रीजन में स्थित गूगल सिक्योरिटी ऑपरेशन में रख सकती हैं। कंपनी ने बताया कि नया सिक्योरिटी ऑपरेशन सरकारी के साथ निजी कंपनियों की भी सुरक्षित क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर का फायदा उठाने में मदद करेगा। गूगल क्लाउड सिक्योरिटी ऑपरेशन प्लेटफॉर्म को टीमों को सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर (एसओसी) देने के लिए विकसित किया गया है। इसमें मैनुअल प्रोसेस को कम करने के लिए गूगल की ओर से जेमिनी को भी इसमें जोड़ा गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia