अर्थ जगत: शेयर बाजार में लौटी तेजी और फिर गिरा रुपया
स्थानीय शेयर बाजारों में पिछले दो दिन से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 305 अंक की बढ़त में रहा। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 82.89 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर रहा।
शेयर बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स 305 अंक चढ़ा
स्थानीय शेयर बाजारों में पिछले दो दिन से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 305 अंक की बढ़त में रहा। वैश्विक बाजारों में कमोबेश मजबूत रुख के बीच सूचकांक में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाली टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), टाटा मोटर्स और सन फार्मा में लिवाली से बाजार लाभ में रहा।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 305.09 यानी 0.42 प्रतिशत बढ़कर 73,095.22 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के शुरुआती सत्र में उतार-चढ़ाव देखने को मिला लेकिन सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले शेयरों में तेजी से बाजार लाभ के साथ बंद हुआ।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 371.17 अंक तक चढ़ गया था। पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 76.30 अंक यानी 0.34 प्रतिशत चढ़कर 22,198.35 अंक पर बंद हुआ।
ममता बनर्जी ने पुरुलिया में श्याम स्टील के 1,500 करोड़ रुपये के संयंत्र का उद्घाटन किया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को पुरुलिया जिले में श्याम स्टील के 1,500 करोड़ रुपये के एकीकृत संयंत्र का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन किया।
यह राज्य में कंपनी की चौथी इकाई है। कंपनी के तीन अन्य संयंत्र दुर्गापुर और बांकुरा में स्थित हैं। श्याम स्टील के निदेशक ललित बेरीवाला ने कहा कि रघुनाथपुर में 600 एकड़ क्षेत्र में फैले नए इस्पात संयंत्र की क्षमता 11.9 लाख टन होगी।
उन्होंने कहा कि विस्तार से कंपनी की एकीकृत क्षमता 40.3 लाख टन सालाना की हो जाएगी, जिसमें 13.6 लाख टन का तैयार इस्पात शामिल है।
रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 82.89 प्रति डॉलर पर
मासांत की डॉलर मांग और विदेशी कोषों की निकासी के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 82.89 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर रहा।
विदेशी मुद्रा विश्लेषकों के अनुसार, शेयर बाजार में मजबूती और कमजोर डॉलर के कारण भारतीय मुद्रा की गिरावट सीमित रही। हालांकि, निवेशकों की निगाह इस सप्ताह जारी होने वाले घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़ों पर है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.87 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। दिन के कारोबार में यह 82.90 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक गया। अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 82.89 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। सोमवार को रुपया तीन पैसे की मजबूती के साथ 82.88 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में क्रांति लाते हुए नारजो सीरीज ने अमेजन पर शीर्ष स्थान का रखा लक्ष्य
भारतीयों में अपनी खरीदारी में सर्वोत्तम सौदे और मूल्य तलाशने की आदत होती है। अमेजन की विशाल उत्पाद श्रृंखला, प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण और विश्वसनीय सेवा के साथ मिलकर इस विशेषता ने इसे भारतीय यूजर्स के बीच स्मार्टफोन खरीदारी के लिए एक पसंदीदा स्थान बना दिया है।
यह केवल एक अच्छा सौदा हासिल करने के बारे में नहीं है, गुणवत्तापूर्ण उत्पादों और भरोसेमंद सेल्स-ऑफ्टर-सर्विस का वादा भी एक अहम भूमिका निभाता है।
चाहे वे हाई-एंड स्मार्टफोन के लिए बाजार में हों या बजट-अनुकूल विकल्पों के लिए अमेजन, सभी जरूरतों को पूरा करता है। ऑनलाइन शॉपिंग और डोरस्टेप डिलीवरी की सुविधा इसकी अपील को और बढ़ा देती है। आसानी, भरोसेमंदता और पहुंच के संयोजन के साथ अमेजन ने स्मार्टफोन खरीदने वाले भारतीयों के लिए एक पसंदीदा प्लेटफॉर्म के रूप में खुद को मजबूती से स्थापित किया है।
प्लैटिनम इंडस्ट्रीज के आईपीओ को पहले दिन 8.04 गुना अभिदान मिला
स्टेबिलाइजर बनाने वाली कंपनी प्लैटिनम इंडस्ट्रीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के पहले दिन मंगलवार को 8.04 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 235 करोड़ रुपये के आकार वाले आईपीओ के तहत 96,32,988 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 7,74,20,952 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित खंड को 13.58 गुना अभिदान मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 10.21 गुना अभिदान मिला। वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को सिर्फ सात प्रतिशत अभिदान मिला है।
पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia