अर्थजगतः SBI ने चुनाव आयोग को सौंपा चुनावी चंदे का विवरण, फरवरी में खुदरा मंहगाई 4 माह के नीचले स्तर पर रही

ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड आईक्यूओओ (आईकू) ने मंगलवार को भारत में जेड सीरीज का अपना नया दमदार स्मार्टफोन जेड9 लॉन्च किया। यमुना अथॉरिटी की बोर्ड बैठक में 13 प्रस्तावों के साथ 9,992 करोड़ का बजट पास हुआ।

SBI ने चुनाव आयोग को सौंपा चुनावी चंदे का विवरण
SBI ने चुनाव आयोग को सौंपा चुनावी चंदे का विवरण
user

नवजीवन डेस्क

SBI ने चुनाव आयोग को सौंपा चुनावी चंदे का विवरण

सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मंगलवार शाम को चुनाव आयोग को चुनावी बॉन्ड का विवरण सौंप दिया है। इससे एक दिन पहले सर्वोच्च न्यायालय में एसबीआई की याचिका पर सुनवाई हुई थी, जिसमें राजनीतिक दलों को मिले चुनावी बॉन्ड का ब्योरा देने की समयसीमा 30 जून तक बढ़ाने का आग्रह किया गया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अनुरोध पर सख्त रुख दिखाते हुए एसबीआई को एक दिन में चुनाव बॉन्ड की सारी डिटेल्स चुनाव आयोग को सौंपने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट के कड़े रुख के बाद एसबीआई ने आज चुनावी चंदे से जुड़ी जानकारी चुनाव आयोग को सौंप दी है।

फरवरी में भारत की खुदरा मंहगाई 4 महीने के निचले स्तर पर रही

भारत की खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी महीने में चार महीने के निचले स्तर 5.09 प्रतिशत पर आ गई, जिससे घरेलू बजट में कुछ राहत मिली है। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से पता चला कि जनवरी में खुदरा मुद्रास्फीति थोड़ी अधिक यानी 5.1 प्रतिशत थी। फरवरी के दौरान खाना पकाने के लिए तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई और यह 11.67 प्रतिशत तक कम हो गई। मसालों की कीमत में वृद्धि धीमी होकर 13.28 प्रतिशत रह गई, जो जनवरी में 16.36 प्रतिशत थी। हालांकि, आंकड़ों से पता चलता है कि जनवरी में सब्जियों की कीमतें 31.38 प्रतिशत तक बढ़ गईं। जहां तक दालों का सवाल है, कोई राहत नहीं मिली। वे 20.47 प्रतिशत महंगी हो गईं, जबकि अनाज की कीमतें 7.83 प्रतिशत बढ़ गईं। मुद्रास्फीति अब आरबीआई के 2-6 प्रतिशत टारगेट के 4 प्रतिशत से ऊपर है। यही कारण है कि आरबीआई आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए ब्याज दरों में कटौती नहीं कर रहा है।


आईकू ने भारत में जेड सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया

ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड आईक्यूओओ (आईकू) ने मंगलवार को भारत में जेड सीरीज का अपना नया दमदार स्मार्टफोन जेड9 लॉन्च किया। स्मार्टफोन ब्रश्ड ग्रीन और ग्राफीन ब्लू कलर में उपलब्ध हैं। स्मार्टफोन को दो वेरिएंट 8जीबी प्लस 128जीबी और 8जीबी प्लस 256जीबी में खरीदा जा सकता है। फोन आईकू ई-स्टोर और अमेजन डॉट इन पर जाकर खरीदा जा सकता है। यह अमेजन प्राइम ग्राहकों के लिए 13 मार्च से और सभी ग्राहकों के लिए 14 मार्च से उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो यह 8जीबी प्लस 128जीबी 17,999 रुपये और 8जीबी प्लस 256जीबी 19,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

आईकू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निपुण मार्या ने कहा, ''जेनज़ेड के लिए तैयार किया गया यह स्मार्टफोन स्टइलिश और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आता है।'' स्मार्टफोन सोनी आईएमएक्स 882 ओआईएस इनेबल्ड 50मेगापिक्सल कैमरा और 2 मेगापिक्सल (बोकेह) सेंसर से लैस है। सेल्फी के लिए फोन में 16मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोटोग्राफी में 2गुणा जूम कैपेबिलिटी है। नया फोन 6.67 इंच अल्ट्रा-ब्राइट 120 हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया गया है। स्मार्टफोन जेड9 मीडियाटेक डाइमेंशन 7,200 5जी 4एनएस प्रोसेसर से संचालित है। फोन ओआईएस कैपेबिलिटी के साथ 4के वीडियो रिकॉर्डिंग और 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ है। फोन 5000 एमएएच बैटरी के साथ लाया गया है। स्मार्टफोन में आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 होगा।

यमुना अथॉरिटी की बोर्ड बैठक में 9,992 करोड़ का बजट पास

यमुना अथॉरिटी की मंगलवार को 80वीं बोर्ड बैठक हुई। इसमें यमुना प्राधिकरण के अध्यक्ष अनिल सागर की अध्यक्षता में कई अहम फैसले लिए गए। इस बोर्ड बैठक में 13 प्रस्ताव पेश किए गए थे, जिन्हें पास किया गया और प्रस्तावित बजट पर भी मुहर लगी है। सेमीकंडक्टर प्लांट और डेवलपमेंट पर 2,000 करोड़ रुपए खर्च करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही अन्य प्रस्तावों पर भी मुहर लगी। यमुना प्राधिकरण के बजट की अगर बात की जाए तो वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट से करीब 100 गुना ज्यादा इस बार का बजट रखा गया है, यह प्राधिकरण का अब तक का सबसे ज्यादा बड़ा बजट माना जा रहा है।

2023-24 में बजट 5,629 करोड़ था। इस बार 2024-25 में बजट 9,992 करोड़ का हो गया है। इस बार बजट में भूमि अधिग्रहण के लिए 6,063 करोड़ से ज्यादा की रकम रखी गई है। यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2024-25 में भूमि अधिग्रहण के लिए 6,063 करोड़, निर्माण व विकास कार्य के लिए तकरीबन 2,000 करोड़ खर्च होंगे। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जेवर एयरपोर्ट के लिए 700 करोड़ से ज्यादा और मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी के तहत 300 करोड़ रुपए रैपिड रेल के लिए रखा गया है।


18 मार्च से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू करेगी एयरलाइन फ्लाई91

क्षेत्रीय एयरलाइन फ्लाई91 ने कहा है कि वह 18 मार्च से वाणिज्यिक सेवाएं शुरू करेगी। इसमें गोवा को बेंगलुरु और हैदराबाद से जोड़ने वाली उड़ानें शामिल हैं। इसके अलावा एयरलाइन बेंगलुरु और हैदराबाद से सिंधुदुर्ग के लिए उड़ानें भी संचालित करेगी। फ्लाई91 के प्रबंध निदेशक और सीईओ मनोज चाको ने मंगलवार को कहा कि एयरलाइन अप्रैल से लक्षद्वीप के लिए उड़ानें शुरू करने की योजना भी बना रही है। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए फ्लाई91 की प्रतीकात्मक उड़ान का उद्घाटन किया।

एयरलाइन को छह मार्च को विमानन नियामक डीजीसीए ने लाइसेंस दिया था। चाको ने मोपा हवाई अड्डे पर कहा कि फ्लाई91 के पास छह महीनों में कुल छह एटीआर 72-600 विमान होंगे। फिलहाल इसके बेड़े में दो विमान हैं। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में फ्लाई91 की योजना लगभग 35 विमानों को बेड़े में शामिल करने और 50 शहरों को जोड़ने की है। जस्ट उड़ो एविएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित एयरलाइन टियर-2 और टियर-3 शहरों में हवाई संपर्क बढ़ाना चाहती है। चाको ने कहा कि एयरलाइन अच्छी तरह से पूंजीकृत है और वर्तमान में इसमें लगभग 200 कर्मचारी हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नए विमान के लिए फ्लाई91 में 25 लोगों को रोजगार दिया जाएगा, जबकि प्रत्येक नए स्टेशन के लिए लगभग 20 कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia