अर्थजगतः सरकार बाजार से 7.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लेगी और मारुति सुजुकी ने वरिष्ठ स्तर पर बड़ा फेरबदल किया

मॉर्गन स्टेनली ने 2025 में भारत की जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है। भारत की डेटा सेंटर क्षमता तीन साल में दोगुनी होने की संभावना है, जो 2023 के लगभग 0.9 गीगावॉट से 2026 में 2 गीगावॉट हो जाएगी।

सरकार बाजार से 7.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लेगी और मारुति सुजुकी में वरिष्ठ स्तर पर बड़ा फेरबदल
सरकार बाजार से 7.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लेगी और मारुति सुजुकी में वरिष्ठ स्तर पर बड़ा फेरबदल
user

नवजीवन डेस्क

सरकार 2024-25 की पहली छमाही में बाजार से 7.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लेगी

वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि केंद्र वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल-सितंबर के दौरान बाजार से 7.5 लाख करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। इसका मकसद आर्थिक वृद्धि को गति देने के साथ राजस्व अंतर को पाटना है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बाजार से 14.13 लाख करोड़ रुपये की उधारी का अनुमान है। इसमें 7.5 लाख करोड़ रुपये यानी 53 प्रतिशत राशि पहली छमाही में जुटायी जाएगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में राजस्व अंतर को पूरा करने के लिए प्रतिभूतियों के जरिये 14.13 लाख करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव किया है। यह 2023-24 के लिए सकल उधारी अनुमान 15.43 लाख करोड़ रुपये से कम है। वैसे यह अबतक की सर्वाधिक राशि थी। उन्होंने कहा था, ‘‘वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान दिनांकित प्रतिभूतियों के जरिये सकल और शुद्ध बाजार कर्ज क्रमश: 14.13 लाख करोड़ रुपये और 11.75 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।’’

मॉर्गन स्टेनली ने 2025 के लिए भारत की GDP का अनुमान बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत किया

मॉर्गन स्टेनली ने औद्योगिक और पूंजीगत व्यय गतिविधि में लगातार वृद्धि के कारण 2025 में भारत की जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है। इसने कहा, “हमने औद्योगिक और पूंजीगत व्यय गतिविधि में निरंतर वृद्धि के कारण, वित्त वर्ष 2025 में जीडीपी दर को बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है, जो कि हमारे पहले के 6.5 प्रतिशत के अनुमान से अधिक है। हम 2024 के लिए सालाना 6.8 प्रतिशत की ग्रोथ की उम्मीद करते हैं, जो पहले 6.4 प्रतिशत थी।”

मॉर्गन स्टेनली ने कहा, "हमें उम्मीद है कि मार्च 2024 की तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत की जीवीए वृद्धि के साथ लगभग 7 प्रतिशत रहेगी और इस प्रकार वित्त वर्ष 2024 की जीडीपी वृद्धि 7.9 प्रतिशत रहेगी।" ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली को उम्मीद है कि विकास का आधार व्यापक होगा और ग्रामीण-शहरी खपत और निजी-सार्वजनिक पूंजीगत व्यय के बीच अंतर वित्त वर्ष 25 में कम हो जाएगा। मुद्रास्फीति में नरमी और चालू खाता घाटा कम होने से अर्थव्यवस्था में स्थिरता आ रही है।


भारत की डेटा सेंटर क्षमता 3 साल में दोगुनी हो जाएगीः रिपोर्ट

भारत की डेटा सेंटर क्षमता तीन साल में दोगुनी होने की संभावना है, जो 2023 में लगभग 0.9 गीगावॉट (जीडब्ल्यू) से 2026 में 2 गीगावॉट हो जाएगी। बुधवार को जारी रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। केयरएज रेटिंग्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अतिरिक्त क्षमता निर्माण ने अगले तीन सालों में 50 हजार करोड़ रुपये की अनुमानित पूंजीगत व्यय जरूरत के कारण पर्याप्त निवेश संभावनाएं पैदा की हैं।

इस समय ग्लोबल डेटा का 20 प्रतिशत उत्पन्न करने के बावजूद भारत की डेटा सेंटर क्षमता में विश्व हिस्सेदारी मात्र 3 प्रतिशत है, जबकि हर महीने एक्साबाइट यूज की तुलना में भारत में मोबाइल डेटा का यूज विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा है। केयरएज रेटिंग्स की एसोसिएट डायरेक्टर पूजा जालान ने कहा, "नियोजित क्षमता का लाभ पाने के लिए भूमि और उपकरण की उपलब्धता तथा वेंडर इकोसिस्टम के प्रबंधन में परियोजना को लागू करने संबंधी चुनौतियां का समाधान जरूरी है।"

मारुति सुजुकी ने वरिष्ठ स्तर पर कई अधिकारियों की भूमिका में बदलाव किया

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के निदेशक मंडल ने एक अप्रैल, 2024 से विपणन और बिक्री कार्य के नए प्रमुख के रूप में पार्थो बनर्जी की नियुक्ति को मंजूरी दी है। बनर्जी फिलहाल सेवा खंड के प्रमुख हैं। मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “बनर्जी ने शशांक श्रीवास्तव का स्थान लिया है, जिन्हें विपणन एवं बिक्री प्रमुख के पद से सदस्य कार्यकारी समिति में स्थानांतरित किया गया है।”

कंपनी ने तरुण अग्रवाल को एक अप्रैल, 2024 से इंजीनियरिंग प्रमुख के रूप में नामित किया है। उन्होंने सी वी रमन की जगह ली है, जिन्हें सदस्य कार्यकारी समिति में भेजा गया है। कंपनी ने संदीप रैना को उत्पाद योजना प्रमुख और राम सुरेश अकेला को सेवा प्रमुख नियुक्त किया है। एमएसआई ने वर्तमान में मानव संसाधन एवं आईटी प्रमुख राजेश उप्पल को भी सदस्य कार्यकारी समिति में स्थानांतरित कर दिया है।

प्रमुख वाहन विनिर्माता ने एक अप्रैल, 2024 से मनोज गौतम को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के प्रमुख और सलिल बी लाल को मानव संसाधन (एचआर) प्रमुख नियुक्त किया है। कंपनी ने सुनील कक्कड़ को आपूर्ति शृंखला के प्रमुख के पद से कॉरपोरेट योजना प्रमुख के पद पर स्थानांतरित कर दिया है। दीपक ठुकराल को आपूर्ति शृंखला प्रमुख नियुक्त किया गया है, जबकि राहुल भारती को कॉरपोरेट मामलों के प्रमुख के रूप में नामित किया गया है। मारुति सुजुकी इंडिया के निदेशक मंडल ने बुधवार को हुई बैठक में प्रबंधन में हुए फेरबदल को मंजूरी दी।


इस हफ्ते सभी प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा एआई चैटबॉट ग्रोकः मस्क

ओपनएआई के चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए एलन मस्क ने बुधवार को ऐलान किया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ग्रोक एआई जल्द ही एक्स के सभी प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। एक्स पर एक पोस्ट में, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने घोषणा करते हुए कहा कि 'ग्रोक' सभी प्रीमियम ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएगा। पिछले हफ्ते, मस्क द्वारा संचालित एक्सएआई ने अपने एआई चैटबॉट ग्रोक को डेवलपर्स और शोधकर्ताओं के लिए ओपन-सोर्स मोड में उपलब्ध कराया था।

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ''हम अपने 314 बिलियन पैरामीटर मिक्सचर ऑफ एक्सपर्ट्स मॉडल ग्रोक-1 का वेट और आर्किटेक्चर जारी कर रहे हैं।'' एआई चैटबॉट अब ओपन-सोर्स डेवलपर प्लेटफॉर्म जीथब पर उपलब्ध है। पिछले साल एक्सएआई ने ग्रोक को भारत, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मलेशिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और सिंगापुर सहित 46 अन्य देशों तक विस्तारित किया। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने पहले ही अमेरिका में प्रीमियम प्‍लस ग्राहकों के लिए अपने ग्रोक एआई (बीटा) तक पहुंच शुरू कर दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia