अर्थजगतः नए वित्त वर्ष में बढ़त के साथ हुई शेयर बाजार की शुरूआत और सोने की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) का स्टील उत्पादन समाप्त वित्त वर्ष में में 7 प्रतिशत बढ़कर 184 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर पर रहा। वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि 1 अप्रैल, 2024 से आयकर व्यवस्था में कोई नया बदलाव नहीं होगा।
नए वित्त वर्ष में बढ़त के साथ हुई शेयर बाजार की शुरूआत
नए वित्त वर्ष की शुरुआत में सोमवार को भारतीय बाजार मजबूत स्थिति में रहा। निफ्टी 135.10 अंक या 0.61 प्रतिशत बढ़कर 22,462 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 363.20 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 74,014.55 पर बंद हुआ। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि निवेशकों को उम्मीद है कि जून में अमेरिकी फेड रेट में कटौती हो सकती है और वित्त वर्ष 2024 में घरेलू आय वृद्धि का पूर्वानुमान है। इससे बाजार को बल मिला है। नायर ने कहा कि चीनी पीएमआई डेटा की तेज गति के कारण सोमवार को मेटल शेयरों में अच्छा प्रदर्शन हुआ, जो आर्थिक सुधार में तेजी का संकेत है। उन्होंने कहा, आगे चलकर आरबीआई की मौद्रिक नीति, पीएमआई डेटा और अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल डेटा बाजार की दिशा तय करेंगे।
बोनांजा पोर्टफोलियो के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी ने कहा कि निफ्टी रियल्टी और निफ्टी मेटल ने सोमवार को क्रमश: 4.36 फीसदी और 3.70 फीसदी की बढ़त के साथ बेहतर प्रदर्शन किया। मेटल शेयरों में सोमवार को उछाल चीनी आर्थिक आंकड़ों से आया है जो बताता है कि विनिर्माण क्षेत्र में सुधार हो रहा है। इसका मतलब है कि मेटल की मांग बढ़ेगी। उन्होंने कहा, चीन की विनिर्माण गतिविधि 13 महीनों में सबसे तेज गति से बढ़ी है। निफ्टी पर शीर्ष लाभ पाने वालों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदानी पोर्ट्स, श्रीराम फाइनेंस और डिविस लैब्स शामिल हैं, जबकि नुकसान में रहने वालों में आयशर मोटर्स, टाइटन कंपनी, बजाज ऑटो, एलटीआईमाइंडट्री और नेस्ले शामिल हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचीं
मध्य एशिया में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने और यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के संकेत के कारण सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें बढ़कर 2,263.53 डॉलर प्रति औंस के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। अंतरराष्ट्रीय बाजार की तेजी को देखते हुए भारत में एमसीएक्स सोने की कीमत (अप्रैल 2024 की समाप्ति के लिए सोना वायदा अनुबंध) सोमवार को शुरुआती कारोबार में 69,487 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। सुबह 11:26 बजे यह 68,828 रुपये के आसपास थी। कामा ज्वेलरी के संस्थापक और एमडी कॉलिन शाह ने कहा, "यूएस फेड द्वारा दरों में कटौती के संकेत के कारण सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। सुरक्षित निवेश के लिए सोना हर समय लोगों की पसंद रहा है।"
कम ब्याज दर की स्थिति में लोग दूसरेे क्षेत्राें में निवेेेश की अपेक्षा सोनेे में अधिक निवेश करना पसंद करते हैं। इससे सोने की कीमतों में वृद्धि होती है। बढ़ते भू-राजनीतिक जोखिमों और चीन के नेतृत्व में केंद्रीय बैंकों की खरीदारी ने भी सोने की कीमतों को बढ़ावा दिया है। रूस-यूक्रेन युद्ध और इजराइल-हमास संघर्ष के लाल सागर क्षेत्र तक फैलने व भू-राजनीतिक अनिश्चितता के बीच निवेशक सोने मे निवेश को सुरक्षित मानकर चल रहे हैं। गौरतलब है कि छह महीनेे से सोने की कीमतें लगातार बढ़ी हैं। एमके वेल्थ मैनेजमेंट के अनुसंधान प्रमुख डॉ. जोसेफ थॉमस ने कहा कि मिल रहे संकेतों के मुताबिक भविष्य में भी सोने की कीमतें बढ़ती रहेंगी।
सेल का इस्पात उत्पादन बढ़कर रिकॉर्ड 184 लाख टन पर पहुंचा
सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) का बिक्री योग्य स्टील उत्पादन 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में में सात प्रतिशत बढ़कर 184 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 171 लाख टन की अपनी अब तक की उच्चतम बिक्री मात्रा भी हासिल की, जो एक साल पहले की तुलना में पांच प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है।
सेल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए हॉट मेटल उत्पादन में छह प्रतिशत की वृद्धि और कच्चे इस्पात के उत्पादन में पांच प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इस्पात दिग्गज ने वित्त वर्ष के दौरान 205 लाख टन हॉट मेटल और 192 लाख टन कच्चे स्टील के रिकॉर्ड उत्पादन के आंकड़े हासिल किए। सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय इस्पात बाजार में बढ़ती मांग के साथ कंपनी के रणनीतिक तालमेल को दिया। उन्होंने बदलती बाजार आवश्यकताओं के प्रति उत्तरदायी रहते हुए कंपनी की उत्पादन क्षमताओं को और बढ़ाने की सेल की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
वित्त मंत्रालय ने आयकर व्यवस्था में किसी नए बदलाव का किया खंडन
वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि 1 अप्रैल, 2024 से आयकर व्यवस्था में कोई नया बदलाव नहीं होगा, जैसा कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा बताया जा रहा है। वित्त मंत्रालय ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ''कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नई कर व्यवस्था से जुड़ी भ्रामक सूचनाएं फैलाई जा रही हैं, इसलिए यह स्पष्ट किया जाता है कि 1 अप्रैल, 2024 से कोई नया बदलाव नहीं होने जा रहा है।'' मंत्रालय ने कहा कि नई कर व्यवस्था वित्तीय वर्ष 2023-24 से डिफॉल्ट व्यवस्था के रूप में कंपनियों और फर्मों के अलावा अन्य व्यक्तियों के लिए लागू है और इसके अनुरूप मूल्यांकन वर्ष 2024-25 है।
वित्त मंत्रालय ने साथ ही कहा कि नई कर व्यवस्था के तहत, कर दरें काफी कम हैं, हालांकि पुरानी व्यवस्था की तरह विभिन्न छूट और कटौतियों (वेतन से 50,000 रुपये और पारिवारिक पेंशन से 15,000 रुपये की मानक कटौती के अलावा) का लाभ उपलब्ध नहीं है। करदाता अपने अनुरूप कर व्यवस्था (पुरानी या नई) चुन सकते हैं। नई कर व्यवस्था से बाहर निकलने का विकल्प निर्धारण वर्ष 2024-25 के लिए रिटर्न दाखिल करने तक उपलब्ध है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, बिना किसी व्यावसायिक आय वाले पात्र व्यक्तियों के पास प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए व्यवस्था चुनने का विकल्प होगा। इसलिए, वे एक वित्तीय वर्ष में नई कर व्यवस्था और दूसरे वर्ष में पुरानी कर व्यवस्था चुन सकते हैं और इसके विपरीत का भी चयन कर सकते हैं।
बोट ने लॉन्च किया 'निर्वाण यूटोपिया' हेडफोन
इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी बोट ने हेड-ट्रैकिंग 3डी ऑडियो और स्पेशल साउंड फीचर के साथ अपना पहला हेडफोन लॉन्च किया है। स्पेशल ऑडियो प्रौद्योगिकी और अत्याधुनिक 3डी एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप का उपयोग कर बोट ने भारत में डिज़ाइन किए गए 'निर्वाण यूटोपिया' हेडफोन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 3,999 रुपये है। यह काले और सफेद रंगों में उपलब्ध है।
कंपनी ने कहा, ''आप हेडफोन में अपने चेहरे के मूवमेंट के हिसाब से ऑडियो को एडजस्ट कर सकते हैं। हेडफोन में 40 एमएम के डायनामिक ड्राइवर्स है, जो आपको 3डी स्पेशल ऑडियो का अनुभव देगा।'' डिवाइस में 20 घंटे का बैकअप देने वाली बैटरी दी गई है, जिसे हेड ट्रैक स्पेशल मोड में 15 घंटे चला सकते हैं। कंपनी ने कहा, "एएसएपी चार्ज और टाइप-सी पोर्ट के साथ, यह केवल 10 मिनट की फार्स्ट चार्जिंग के साथ 90 मिनट तक चलने का वादा करता है।'' बोट 'निर्वाण यूटोपिया' में ब्लूटूथ वी5.2 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो सीमलैस ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia