अर्थजगत की खबरें: राजस्थान में मिला यूरेनियम का विशाल भंडार, इक्वाडोर में प्रदर्शन के कारण रुक सकता है तेल उत्पादन

भारत सहित कई देशों में स्टूडेंट प्लान की कीमत बढ़ाने के बाद एप्पल म्यूजिक ने अब अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन में भी कीमतों में बदलाव किया है। गूगल ने सोमवार को बताया कि उसने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में ग्रो विद गूगल के जरिए 85 लाख एमएसएमई को प्रशिक्षित किया है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान में मिला यूरेनियम का विशाल भंडार

झारखंड और आंध्र प्रदेश के बाद अब राजस्थान में यूरेनियम के विशाल भंडार पाए गए हैं, जिसके बाद सीकर के खंडेला इलाके में खनन शुरू करने की तैयारी जोरों पर है। यूरेनियम और उससे जुड़े खनिजों के विशाल भंडार 1086.46 हेक्टेयर के विस्तृत क्षेत्र में पाए गए हैं, जिससे राजस्थान के लिए रोजगार और निवेश दोनों के रास्ते खुल गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि इस क्षेत्र में लगभग 12 मिलियन टन यूरेनियम और अन्य तत्वों के गहरे नीचे पड़े होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने यूरेनियम के खनन के लिए एलओआई (लेटर ऑफ इंटेंट) जारी किया था।

राज्य के खान और पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि "राजस्थान सरकार ने सीकर के पास रोहिल, खंडेला तहसील में यूरेनियम अयस्क के खनन के लिए 'यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया' को आशय पत्र जारी किया। झारखंड और आंध्र प्रदेश के बाद राजस्थान में यूरेनियम का विशाल भंडार पाया गया है। यूरेनियम को दुनिया के सबसे दुर्लभ खनिजों में से एक माना जाता है। यह परमाणु ऊर्जा के लिए एक बहुत ही मूल्यवान खनिज है। यूरेनियम खनन ने राजस्थान में निवेश, राजस्व और रोजगार के द्वार खोले हैं।

इक्वाडोर में प्रदर्शन के कारण तेल उत्पादन पर लग सकती है रोक

देशव्यापी विरोध प्रदर्शन और जगह-जगह सड़क बंद किए जाने के कारण इक्वाडोर अगले 48 घंटे में तेल उत्पादन को रोक सकता है। चीन की संवाद समिति शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कई जगहों पर यातायात रोके जाने के कारण और देश के अमेजन इलाके में तेल कुओं पर कब्जे की वजह से तेल क्षेत्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। ऊर्जा मंत्री जेवियर वेरा ने कहा कि अगर स्थिति ऐसी ही रही तो अगले 48 घंटे में देश का तेल उत्पादन निलंबित किया जा सकता है। इस हालत में माल की आपूर्ति संभव नहीं है।

पिछले दो सप्ताह से जारी विरोध प्रदर्शन के कारण इक्वोडोर में तेल उत्पादन 13 लाख बैरल से भी अधिक घटा है और सबसे अधिक नुकसान सरकारी तेल कंपनी पेट्रोइक्वाडोर को उठाना पड़ा है। कंपनी के उत्पादन में 10,61,875 बैरल की गिरावट आई है। प्रदर्शन के कारण पेट्रोइक्वाडोर के 996 तेल कुएं और अन्य कंपनियों के 180 तेल कुएं बंद करने पड़े हैं। प्रदर्शन के दौरान अब तक पांच लोगों की मौत और कई अन्य के घायल होने की खबर है। यह विरोध इक्वाडोर के मूल निवासियों के संगठन के आह्वान पर किया जा रहा है। संगठन कई तरह के आर्थिक और सामाजिक सुधार की मांग कर रहा है।

अर्थजगत की खबरें: राजस्थान में मिला यूरेनियम का विशाल भंडार, इक्वाडोर में प्रदर्शन के कारण रुक सकता है तेल उत्पादन

एप्पल म्यूजिक ने अमेरिका और ब्रिटेन में अपने स्टूडेंट प्लान की कीमत बढ़ाई

भारत सहित कई देशों में स्टूडेंट प्लान की कीमत बढ़ाने के बाद एप्पल म्यूजिक ने अब अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन में एप्पल म्यूजिक स्टूडेंट प्लान की कीमतों में बदलाव किया है। 9टू5मैक के मुताबिक, अमेरिका में अब यूजर्स से एप्पल म्यूजिक स्टूडेंट प्लान के लिए 5.99 डॉलर चार्ज किए जा रहे हैं। पहले, यही योजना 4.99 डॉलर प्रति माह थी। ब्रिटेन में इसकी कीमत 4.99 यूरो से बढ़ाकर 5.99 यूरो प्रति माह कर दी गई है। 21 जून को संग्रहित एप्पल म्यूजि़क वेबपेज का एक संस्करण अभी भी यूएस, कनाडा और यूके की वेबसाइटों पर पुरानी कीमतों को दिखा रहा है, जो बताता है कि एप्पल ने पिछले 48 घंटों में एप्पल म्यूजि़क स्टूडेंट प्लान के लिए कीमतें बढ़ा दी हैं।

हालांकि एप्पल ने अभी तक कीमतों में वृद्धि की पुष्टि नहीं की है। अमेरिका में एप्पल म्यूजि़क व्यक्तिगत प्लान 9.99 डॉलर प्रति माह का है और यह अभी के लिए अपरिवर्तित है। छह लोगों तक के परिवार के लिए प्लान की लागत 14.99 डॉलर प्रति माह है, जबकि एप्पल म्यूजि़क वॉइस प्लान भी है, जिसकी लागत 4.99 डॉलर प्रति माह है। पात्र छात्र यूनिडेज कार्यक्रम के माध्यम से छूट पर एप्पल म्यूजि़क की सदस्यता ले सकते हैं।

अर्थजगत की खबरें: राजस्थान में मिला यूरेनियम का विशाल भंडार, इक्वाडोर में प्रदर्शन के कारण रुक सकता है तेल उत्पादन

बैटरी स्मार्ट ने ढाई करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई

ईलेक्ट्रिक वाहन बैटरी स्वपिंग सेवा प्रदाता बैटरी स्मार्ट ने सोमवार को बताया कि उसने सीरीज ए राउंड में ढाई करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई है। स्टार्टअप बैटरी स्मार्ट ने बताया कि मुख्य निवेश टाइगर ग्लोबल ने किया और ब्लूम वेंचर्स तथा ओरियस वेंचर्स ने भी फंडिंग की है। बैटरी स्मार्ट का कहना है कि इस पूंजी का इस्तेमाल नए क्षेत्र में विस्तार, टीम विस्तार और बैटरी असाइनमेंट टेक्नोलॉजी को मजबूत करने के लिए किया जाएगा। कंपनी अब तक 25 लाख से अधिक बैटरी स्वैप कर चुकी है।

गत नवंबर में प्री सीरीज ए राउंड में कंपनी ने 70 लाख डॉलर की पूंजी जुटाई थी। उस वक्त मुख्य निवेश ब्लूम वेंचर्स और ओरिएस वेंचर्स ने किया था। जून 2020 में स्थापित बैटरी स्मार्ट के दस शहरों में 200 स्वैप स्टेशन हैं। इसकी स्थापना आईआईटी कानपुर के स्नातकों पुलकित खुराना और सिद्धार्थ शुक्ला ने की है।

अर्थजगत की खबरें: राजस्थान में मिला यूरेनियम का विशाल भंडार, इक्वाडोर में प्रदर्शन के कारण रुक सकता है तेल उत्पादन

गूगल ने एशिया-प्रशांत में 84 लाख MSME को प्रशिक्षित किया

गूगल ने सोमवार को बताया कि उसने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में ग्रो विद गूगल' के जरिए 85 लाख एमएसएमई को प्रशिक्षित किया है। कंपनी ने बताया कि वह छोटे कारोबारों को मदद देने के लिए तथा नए कारोबारों की लॉन्चिंग में सहयोग करने के लिए आने वाले वर्षो में मौजूदा कार्यक्रमों को अधिक विस्तृत करेगा। गूगल के अध्यक्ष, एशिया-प्रशांत, स्कॉट बोमॉन ने कहा कि उनकी कंपनी एमएसएमई को दक्ष लोगों की तलाश करने में मदद करेगी। उनकी कंपनी गूगल करियर सर्टिफिकेट के जरिये लोगों को कौशल प्रशिक्षण दे रही है।

अर्थजगत की खबरें: राजस्थान में मिला यूरेनियम का विशाल भंडार, इक्वाडोर में प्रदर्शन के कारण रुक सकता है तेल उत्पादन

उन्होंने कहा कि हमारे डेवलपर प्रोग्राम जैसे भारत की ऐपस्केल एकेडमी ऐप निर्माताओं को वैश्विक स्तर पर विकसित होने में मदद करेगी। कई प्रमुख संस्थानों और गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर गूगल भारत, इंडोनेशिया और सिंगापुर में स्कॉलरशिप दे रहा है। जल्द ही अन्य देशों में भी समान मौके दिए जाएंगे। इस साल एशिया-प्रशांत क्षेत्र में ढाई लाख से अधिक स्कॉलरशिप दिए जाएंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia