अर्थजगत की खबरें: भारत में मार्च में GST संग्रह का बना नया रिकॉर्ड, पाकिस्तानी रुपया ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंचा
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि गैस की बढ़ी हुई कीमतों पर काबू पाने के लिए देश के रणनीतिक भंडार से अगले छह माह तक प्रति दिन 10 लाख बैरल तेल जारी किया जाएगा। भारत में घरेलू स्टार्टअप ने साल की पहली तिमाही में 12 अरब डॉलर से अधिक जुटाए हैं।
भारत में मार्च में GST संग्रह का बना नया रिकॉर्ड, 1.42 लाख करोड़ रुपये हुए एकत्र
भारत में गत मार्च के दौरान एकत्रित सकल जीएसटी संग्रह 1,42,095 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले 1,40,986 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह इस साल जनवरी में हुआ था। वित्त मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सकल जीएसटी संग्रह में से सीजीएसटी 25,830 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 32,378 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 74,470 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 39,131 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 9,417 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 981 करोड़ रुपये सहित) है।
सरकार ने नियमित भुगतान के रूप में आईजीएसटी से 29,816 करोड़ रुपये सीजीएसटी और 25,032 करोड़ रुपये एसजीएसटी का निपटारा किया। मंत्रालय ने बताया कि इसके अलावा केंद्र ने इस महीने में केंद्र और राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के बीच 50-50 के अनुपात में एड हॉक आधार पर आईजीएसटी के 20,000 करोड़ रुपये का निपटारा किया है।
पाकिस्तानी रुपया ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंचा
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) द्वारा 2.9 अरब डॉलर के बड़े पैमाने पर आउटफ्लो की सूचना के बाद इंटरबैंक बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया 183.70 के ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गया। डॉन की नई रिपोर्ट के अनुसार एसबीपी ने घोषणा की है कि उसका विदेशी मुद्रा भंडार 25 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान चीनी ऋणों के एक बड़े पुनर्भुगतान के कारण गिरकर 12.047 अरब डॉलर हो गया, जबकि शेष नियमित ऋण सेवा थी।
एसबीपी ने कहा, "यह गिरावट चीन से एक प्रमुख सिंडिकेटेड ऋण सुविधा सहित बाहरी ऋण की अदायगी को दर्शाती है।" एसबीपी ने चीनी सिंडिकेटेड ऋणों के पुनर्भुगतान के रूप में विशिष्ट आंकड़ों का उल्लेख नहीं किया। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट ने सुझाव दिया कि एसबीपी ने चीन को 2.4 अरब डॉलर का भुगतान किया था। एसबीपी ने कहा कि इस सिंडिकेटेड सुविधा के रोलओवर को संसाधित किया जा रहा है और जल्द ही रोलओवर प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह राशि रिजर्व में वापस आने की उम्मीद है।
अगले छह माह तक रोजाना 10 लाख बैरल तेल रिलीज करेगा अमेरिका- बाइडेन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घोषणा की है कि गैस की बढ़ी हुई कीमतों पर काबू पाने के लिये देश के रणनीतिक भंडार से अगले छह माह तक प्रति दिन 10 लाख बैरल तेल जारी किया जाएगा। बाइडेन ने गुरुवार को दिये एक भाषण में यह घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका के सामरिक पेट्रोलियम भंडार से 18 करोड़ बैरल से अधिक तेल जारी करने की अनुमति देना देश के इतिहास में राष्ट्रीय भंडार की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज है।
बाइडेन की इस घोषणा से पहले अमेरिका और तेल के अन्य प्रमुख उपभोक्ता देशों ने मार्च की शुरूआत में घोषणा की थी कि वे अपने आपात भंडार से 6 करोड़ बैरल तेल जारी करेंगे। घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने की कोशिश के तहत बाइडेन ने अमेरिकी कंपनियों पर अधिक तेल का उत्पादन करने के लिए दबाव डाला और कुछ कंपनियों पर आरोप लगाया कि वे बड़े पैमाने पर मुनाफा कमाने के लिए मौजूदा स्थिति का फायदा उठा रही हैं।
2022 की पहली तिमाही में भारतीय स्टार्टअप ने 12 बिलियन डॉलर जुटाए
डेटा ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म फिनट्रैकर की एक रिपोर्ट के अनुसार घरेलू स्टार्टअप ने 2022 के पहले तीन महीनों के दौरान 12 अरब डॉलर से अधिक जुटाए हैं, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 4 अरब डॉलर था। रिपोर्ट के अनुसार, 528 स्टार्टअप्स, जिनमें 324 अपने शुरूआती चरण में हैं और 123 अपने विकास चरण में हैं, उसने इस साल की पहली तिमाही के दौरान 12.06 बिलियन डॉलर के अपने फंडिंग राउंड की घोषणा की है।
दिसंबर में, एक प्रमुख स्टार्टअप प्रकाशन द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों में कहा गया है कि भारत में 82 यूनिकॉर्न हैं, जिनकी कुल फंडिंग 38.4 बिलियन डॉलर (2014 से 4 दिसंबर, 2021 तक) है। हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट के अनुसार, भारत इस साल अमेरिका और चीन के बाद दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बनकर उभरा है।
कोरोना काल में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का राजस्व रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा
सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का राजस्व 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान रिकॉर्ड 24,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष में प्राप्त 22,755 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में वित्त वर्ष 2021-2022 के दौरान कंपनी का राजस्व छह प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,000 करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर पर रहा।
कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर माधवन ने कहा कि गत वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कोविड की दूसरी लहर की चुनौतियों के कारण हुई उत्पादन हानि के बावजूद, कंपनी वर्ष की शेष अवधि के दौरान बेहतर प्रदर्शन के दम पर लक्षित राजस्व वृद्धि को पूरा कर सकी है।
कोविड की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल और मई 2021 में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को विभिन्न डिवीजन में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन की घोषणा करनी पड़ी थी। कर्मचारियों ने लॉकडाउन के दौरान उत्पादन में हुई हानि की भरपाई के लिए जून और जुलाई 2021 में देर तक काम किया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia