कोरोना संकट काल में जनता पर दोहरी मार, आज फिर लगी पेट्रोल-डीजल के दामों में आग, जानें नए रेट

दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 91.53 रुपये जबकि डीजल का दाम 82.06 रुपये हो गया। इसी तरह, मुंबई में पेट्रोल 97.86 रुपये और डीजल 89.17 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 91.66 रुपये और डीजल 84.90 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 93.60 रुपये और डीजल 86.96 रुपये बिक रहा है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद से पेट्रोल के प्रति लीटर के दाम में 26 पैसे और डीजल के प्रति लीटर में 33 पैसे से दाम बढ़ाए गए हैं।

दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 91.53 रुपये जबकि डीजल का दाम 82.06 रुपये हो गया। इसी तरह, मुंबई में पेट्रोल 97.86 रुपये और डीजल 89.17 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 91.66 रुपये और डीजल 84.90 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 93.60 रुपये और डीजल 86.96 रुपये बिक रहा है।


गौरतलब है कि पिछले दो महीने से देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी। इसलिए, पिछले महीने कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ। अब चुनावी नतीजे आने के बाद पांच दिनों में ही दिन में पेट्रोल 1.16 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 10 May 2021, 9:53 AM