शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स में 1154 अंकों की उछाल, 333 अंक उछला निफ्टी
घरेलू इक्विटी सूचकांकों ने पिछले सप्ताह से अपने लाभ को बढ़ाते हुए सोमवार को शुरुआती सत्र के दौरान तेजी से उछाल दर्ज किया।
शेयर बाजार में आज सुबह से ही रौनक बरकरार है। सेंसेक्स 1154 अंकों की छलांग के साथ 56038 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी भी 333 अंकों की जबरदस्त उछाल के साथ 16685 के स्तर पर है।
बता दें कि घरेलू इक्विटी सूचकांकों ने पिछले सप्ताह से अपने लाभ को बढ़ाते हुए सोमवार को शुरुआती सत्र के दौरान तेजी से उछाल दर्ज किया। सुबह 9.42 बजे सेंसेक्स 820 अंक ऊपर 55,705 पर, जबकि निफ्टी 241 अंक ऊपर 16,594 अंक पर था। अन्य एशियाई बाजार भी हरे निशान में रहे।
हेम सिक्योरिटीज के पीएमएस प्रमुख मोहित निगम ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अर्थव्यवस्था सुस्ती की ओर गए बिना मौद्रिक नीति को मजबूत करने में सक्षम हो रही है, जिससे निवेशकों की आशाएं बढ़ रही हैं और प्रतिक्रिया के रूप में सूचकांक में उछाल आया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia