CNG-PNG हो सकती है महंगी, सरकार ने अक्टूबर के लिए घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाए

घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमतों में वृद्धि से उपभोक्ताओं द्वारा वाहनों में इस्‍तेमाल होने वाले सीएनजी और घरों में इस्‍तेमाल होने वाले पीएनजी के दाम बढ़ने की आशंका है क्योंकि गैस वितरण कंपनियां उच्च लागत का भार ग्राहकों पर डाल सकती हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

आने वाले दिनों में आम जनता को महंगाई की एक और मार झेलनी पड़ सकती है। दरअसल,सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस या घरेलू नेचुरल गैस की कीमत में 1 अक्टूबर 2023 से कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। यह लगातार दूसरा महीना है जब देश में उत्‍पादित प्राकृतिक गैस की कीमत बढ़ाई गई है। ऐसे में आने वाले दिनों में आपको सीएनजी और पीएनजी पर ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है।

सितंबर में कीमत 8.60 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू थी जिसे बढ़ाकर 9.20 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू (मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट) कर दिया गया है। घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमतों में वृद्धि से उपभोक्ताओं द्वारा वाहनों में इस्‍तेमाल होने वाले सीएनजी (सीएनजी) और घरों में इस्‍तेमाल होने वाले पीएनजी के दाम बढ़ने की आशंका है क्योंकि गैस वितरण कंपनियां उच्च लागत का भार ग्राहकों पर डाल सकती हैं।


यह मूल्य समायोजन नए फॉर्मूले के तहत किया गया है जिसमें घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत को कच्चे तेल के भारतीय बास्‍केट की मौजूदा कीमत से जोड़ा गया है। पहले का फॉर्मूला चार प्रमुख वैश्विक गैस व्यापार केंद्रों की कीमतों पर आधारित था।

प्राकृतिक गैस की कीमतों को मौजूदा बाजार की गतिशीलता के साथ अधिक निकटता से संरेखित करने के लिए अक्टूबर 2022 में सरकार द्वारा गठित एक विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों पर नया मूल्य निर्धारण तंत्र पेश किया गया था। इस नए फॉर्मूले के तहत घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत में हर महीने बदलाव किया जाता है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia