अर्थ जगत की खबरें: बाजार में भारी बिकवाली, औंधे मुंह गिरे अडानी के कंपनियों के शेयर और दो नए स्मार्टफोन हुए लॉन्च
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जमकर बिकवाली देखने को मिली, जिसके चलते दोनों इंडेक्स आज लाल निशान पर बंद हुए हैं। और सोमवार को मोटोरोला ने किफायती स्मार्टफोन 'मोटो जी72' और सैमसंग ने एक नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए04एस पेश किया।
टेस्ला ने तीसरी तिमाही में रिकॉर्ड 343,830 वाहनों की डिलीवरी की, मस्क उत्साहित
इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला ने विशेष रूप से चीन में कोविड लॉकडाउन के कारण दूसरी तिमाही में कमजोर प्रदर्शन के बाद तीसरी तिमाही में रिकॉर्ड 343,830 वाहनों की डिलीवरी की। कंपनी ने कहा कि उसने 365,000 से अधिक वाहनों का उत्पादन किया और 343,000 से अधिक वाहनों की डिलीवरी की।
एलन मस्क द्वारा संचालित कंपनी ने रविवार देर रात एक बयान में कहा, "ऐतिहासिक रूप से कारों के क्षेत्रीय बैच निर्माण के कारण हमारी डिलीवरी की मात्रा प्रत्येक तिमाही के अंत में बढ़ रही है। जैसे-जैसे हमारे उत्पादन की मात्रा बढ़ती जा रही है, वाहन परिवहन क्षमता को सुरक्षित करना और इन चरम रसद सप्ताहों के दौरान उचित लागत पर सुरक्षित करना चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है।"
मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया बजट के अनुकूल 'मोटो जी72'
स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने सोमवार को एक नया किफायती स्मार्टफोन 'मोटो जी72' पेश किया, जिसमें 108 एमपी कैमरा और 10-बिट बिलियन कलर पीओएलईडी डिस्प्ले है। यह डिवाइस दो कलर वैरिएंट- मेटियोराइट ग्रे और पोलर ब्लू में आता है।
मीडियाटेक हेलियो जी99 प्रोसेसर द्वारा संचालित, नया स्मार्टफोन कंपनी के अनुसार 30 वॉट टर्बोपावर चार्जर के साथ 5000 एमएएच की बैटरी के साथ पैक किया गया है। 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया, मोटो जी 72 एक सीमित अवधि के लिए फ्लिपकार्ट पर 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में 14,999 रुपये में उपलब्ध है।
महिद्रा एंड महिद्रा सितंबर में एसयूवी सेगमेंट में नंबर वन
ऑटोमोबाइल प्रमुख महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) ने सोमवार को कहा कि वह पिछले महीने 34,262 इकाइयों की बिक्री के साथ यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) सेगमेंट में नंबर वन बन गई है। कंपनी ने कहा कि उसने पिछले महीने कुल 64,486 इकाइयां (यात्री वाहन 34,508 इकाइयां, वाणिज्यिक वाहन 27,440 इकाइयां, निर्यात 2,538 इकाइयां) बेची थीं, जो सितंबर 2021 में बेची गई 28,112 इकाइयों से अधिक थीं।
बाजार में भारी बिकवाली, सेंसेक्स 638 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 16900 के नीचे, अडानी के कंपनियों के शेयर औंधे मुंह गिरे
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जमकर बिकवाली देखने को मिली, जिसके चलते दोनों इंडेक्स आज लाल निशान पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स की बात करें तो आज इसमें 687 अंकों की गिरावट रही और यह 56,739 के लेवल पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 207 अंक टूटकर 16,887 पर बंद हुआ। बाजार में आज तकरीबन हर सेक्टर के शेयरों में बिकवाली रही। स्टॉक-मोर्चे पर अडानी एंटरप्राइजेज में बड़ी गिरावट देखने को मिली। यह स्टॉक 8.42 प्रतिशत टूटकर 3,164.75 रुपये पर बंद हुआ।
सैमसंग ने भारत में किफायती गैलेक्सी ए सीरीज स्मार्टफोन किया लॉन्च
उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने सोमवार को गैलेक्सी ए सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए04एस पेश किया, जो भारतीय उपभोक्ताओं के लिए 90 हट्र्ज रिफ्रेश रेट और 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। स्मार्टफोन तीन कलर्स- ब्लैक, कॉपर और ग्रीन में उपलब्ध है और इसकी कीमत 4 जीबी प्लस 64 जीबी वेरिएंट के लिए 13,499 रुपये है। यह रिटेल स्टोर्स, सैमसंग डॉट कॉम और प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल्स पर उपलब्ध है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, "ड्यूल-सिम गैलेक्सी ए04एस जेन जेड और युवा मिलेनियल्स को इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है, जो कंटेंट पर बिंगिंग पसंद करते हैं।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia