Budget 2023: बजट में कई बड़े ऐलान, जानें क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा

निर्मला सीतारमण ने इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाली लिथियम ऑयन बैटरियों पर सीमा शुल्क को घटाकर 13 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया। इसके अलावा बजट में सिगरेट पर शुल्क 16 प्रतिशत बढ़ाया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। ये मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट था, ऐसे में 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर तमाम बड़े ऐलान किए गए। बजट में आम आदमी की नजरें सबसे ज्यादा इस बात पर रहती है कि कौन सी चीजें सस्ती हुईं और कौन सी महंगी। दरअसल सरकार हर साल बजट के दौरान कुछ चीजों पर टैक्स और आयात शुल्क बढ़ा देती है, तो कुछ चीजों पर घटा देती है। इसका सीधा प्रभाव उन चीजों के कीमतों पर पड़ता है। इस बार भी कई चीजें सस्ती हुई तो कुछ महंगी भी हुई हैं।

निर्मला सीतारमण ने इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाली लिथियम ऑयन बैटरियों पर सीमा शुल्क को घटाकर 13 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया। इसके अलावा बजट में सिगरेट पर शुल्क 16 प्रतिशत बढ़ाया गया है। वहीं बजट में राहत के ऐलान के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों के सस्ते होने की उम्मीदि है। इसके अलावा मोबाइल, टेलीविजन, चिमनी विनिर्माण के लिए भी सीमा शुल्क में राहत दी गई है। आगे हम आपको बताने जा रहे हैं कौन सी चीजें हैं जिनके लिए आपको अब ज्यादा जेब ढीली करनी होगी और किस पर बचत होगी।  

ये सामान हुए सस्ते

कुछ मोबाइल पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में राहत

इलेक्ट्रिक कार भी होंगी सस्ती

लिथियम आयन बैटरी के आयात पर कस्टम ड्यूटी में छूट

टेलीविजन के ओपन सेल के कलपुर्जों पर सीमा शुल्क घटाकर 2.5 प्रतिशत किया गया

लैब-निर्मित हीरे के सीड्स पर कस्टम ड्यूटी में छूट

रबर में भी ड्यूटी कम की गई

खिलौना

साइकिल

मोबाइल फोन

मोबाइल कैमरा लैंस

ऑटोमोबाइल

इलेक्ट्रिक व्हीकल

लीथियम बैटरी

एलईडी टेलीविजन

बायोगैस से जुड़ी चीजें


ये हुआ महंगा

सिगरेट

इंपोर्टेड ज्वैलरी महंगी

सोना

प्लेटिनम

विदेशी चांदी

हीरे

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia