Budget 2022: आम लोगों को झटका! करदाताओं को मिली मायूसी, टैक्स स्लैब में नहीं हुआ कोई बदलाव
आम लोगों को उम्मीद थी कि कोरोना महामारी और महंगाई के बीच कम से कम उन्हें टैक्स में कोई छूट जरूर मिलेगी। लेकिन उनके उम्मीदों पर पानी फिर गया है और कोई छूट नहीं मिली है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को देश का आम बजट पेश किया। लेकिन इस आम करदताओं को झटका लगा है। वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है। आम लोगों को उम्मीद थी कि कोरोना महामारी और महंगाई के बीच कम से कम उन्हें टैक्स में कोई छूट जरूर मिलेगी। लेकिन उनके उम्मीदों पर पानी फिर गया है और कोई छूट नहीं मिली है। टैक्स स्लैब में जिस दर से पहले टैक्स लगता था, उसी तरह लगेगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia