Budget 2022: रेलवे को लेकर ऐलान, 3 साल में चलाई जाएंगी 400 नई वंदे भारत ट्रेनें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बेहतर क्षमता के साथ अगले 3 साल में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। अगले 3 वर्षों के दौरान 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट में अगले 25 साल का ब्लूप्रिंट है। इस दौरान उन्होंने रेलवे के लिए भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हम 3 साल में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेनें चलाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि बेहतर क्षमता के साथ अगले 3 साल में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। अगले 3 वर्षों के दौरान 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे और मेट्रो सिस्टम के निर्माण के लिए नए तरीकों को अपनाया जाएगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia