बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा की तेजी, निफ्टी 17,790 के पार
बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में उछाल देखा गया है। एक ओर जहां सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा की तेजी देखी गई, वहीं निफ्टी 17,790 के पार है।
कुछ ही देर बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगे। बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में तेजी देखी गई। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा की तेजी देखी गई, निफ्टी 17,790 के पार है।
वहीं बैंक निफ्टी 1.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,085.40 पर कारोबार कर रहा है। ICICI Bank में 2.28 प्रतिशत की शानदार बढ़त देखी जा रही है। कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
आपको बता दें, केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का बजट संसद में पेश करेंगी। करीब 11 बजे सदन में उनका भाषण शुरू होगा। गरीब तबके से लेकर कारोबारी वर्ग तक को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। इस बार भी यूनियन बजट पेपरलेस ही होगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia