अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में बिटकॉइन! और सोने की कीमत में फिर आई बड़ी गिरावट
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने बुधवार को एक बार छलांग भरी और 55000 डॉलर को पार कर लिया। इसके साथ ही यह क्रिप्टोकरेंसी पिछले महीने के अब तक के अपने ही उच्चतम स्तर को पार कर सकती है और महाशिवरात्रि से ठीक पहले सोने की कीमत में फिर से बड़ी गिरावट आई है। सोना एक बार फिर से लुढ़क गया है।
फोटो: सोशल मीडियाअपना ही रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में बिटकॉइन!
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने बुधवार को एक बार छलांग भरी और 55000 डॉलर को पार कर लिया। इसके साथ ही यह क्रिप्टोकरेंसी पिछले महीने के अब तक के अपने ही उच्चतम स्तर को पार कर सकती है। इसके पहले ब्लूमबर्ग गैलेक्सी क्रिप्टो इंडेक्स ने मंगलवार को ही बिटकॉइन के पिछले दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने की जानकारी दी थी। बिटकॉइन की बढ़ती कीमतों पर पेपरस्टोक ग्रुप की रिसर्च टीम के प्रमुख क्रिस वेस्टन ने लिखा है कि अगर क्रिप्टोकरेंसी 21 फरवरी को अपने रिकॉर्ड स्तर 58,350 डॉलर को तोड़ दे तो ये चौंकाने वाली बात नहीं होगी। बिटकॉइन के डिजिटल टोकन ने 2.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की और हांग कांग के बाजार में बुधवार सुबह 9 बजे यह 55600 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी। हालांकि बुधवार को ही दोपहर में बिटकॉइन में 2.7 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह 53,500 पर वापस आ गई थी।
घरेलू बाजार में फिर लुढ़का सोना, जानें क्या है कीमत
महाशिवरात्रि से ठीक पहले सोने की कीमत में फिर से बड़ी गिरावट आई है। सोना एक बार फिर से लुढ़क गया है। सोने के दाम में 10 मार्च को फिर से गिरावट आई और सोना लुढ़ककर 45000 रुपए प्रति 10 ग्राम से नीचे फिसल गया। बुधवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी मामूली गिरावट आई और भाव 66237 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में सुधार के बावजूद घरेलू बाजार में सोने के दाम में मंदी देखने को मिली। घरेलू बाजार में सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज बाजार खुलते ही सोना 67 रुपए नीचे गिर गया।
सुबह 11 बजे के करीब सोने के वायदा कीमत में 0.51 फीसदी की गिरावट आई और सोना 44790 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं खबर लिखे जाने तक सोना का वायदा भाव 0.31फीसदी तक गिर गया। एमसीएक्स पर अप्रैल डिलीवरी वाले सोने की कीमत 44730 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मई डिलीवरी वाले चांदी की कीमत में 482 रुपए की गिरावट आई और चांदी 0.71 फीसद गिरकर 66998 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। वहीं जुलाई डिलीवरी वाले चांदी की कीमत 409 रुपए गिरकर 68057 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।
गुलजार रहा शेयर बाजार, सेंसेक्स 254 अंकों की बढ़त के साथ बंद
शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 254 अंक से अधिक की बढ़त के साथ 51,279.51 अंक पर बंद हुआ। सकारात्मक रुख के बीच दवा, आईटी और वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती आयी। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 254.03 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,279.51 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 76.40 अंक यानी 0.51 प्रतिशत मजबूत होकर 15,174.80 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में बजाज फाइनेंस रही। इसमें करीब 2 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा सन फार्मा, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो और इन्फोसिस में भी बढ़त रही।
पांच दिन तक बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें जरूरी काम
देश के बैंक अगले छह में से पांच दिन बंद रहने वाले हैं। बीच में सिर्फ एक दिन के लिए बैंक खुलेंगे। ऐसे में अगर आपको बैंक का जरूरी काम है तो आज ही निपटा लें, नहीं तो फिर एक हफ्ते बाद बुधवार को ही सुकून से काम हो सकेगा। बैंकों के अगले पांच दिन बंद रहने की वजह छुट्टियों के साथ निजीकरण के खिलाफ बुलाई गई हड़ताल भी है। आज बैंकों में कामकाज होने के बाद कल यानी 11 तारीख को महाशिवरात्रि की छुट्टी रहेगी। इसके बाद शुक्रवार को बैंक खुलेंगे, जिसके बाद दो दिन फिर बैंक बंद हैं। 13 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार है, जिसकी वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा, वहीं रविवार को साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। बता दें कि 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर गुजरात, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी है। हालांकि दिल्ली में कल बैंक खुले रहेंगे।
ओयो की सिंगापुर शाखा को मिला 20 करोड़ डॉलर का ऋण
ओयो होटल्स एंड होम्स की सिंगापुर की सहायक कंपनी को सॉफ्टबैंक से टर्म लोन मिला है। एक नियामक फाइलिंग से पता चला है कि ओयो होटल्स (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड ने तरलता बढ़ाने और अपनी बैलेंस शीट को मजबूत बनाने के लिए सॉफ्टबैंक विजन फंड से संबद्ध एसबी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स (यूके) से 20 करोड़ डॉलर का ऋण प्राप्त किया है। लेन-देन की योजना 2020 के लिए थी और अब इसका उपभोग किया जा रहा है। ओयो ने भारत, यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया में अपने कारोबार की अगुवाई में दुनियाभर में रिकवरी के स्थिर संकेतों को दर्ज करना शुरू कर दिया है, जबकि अपने सकल मार्जिन को कोविड-पूर्व स्तरों के 100 प्रतिशत तक बनाए रखा है। बहरहाल, इस धन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा प्रौद्योगिकी और डेटा विश्लेषण के मद में इस्तेमाल किया जाएगा। हाल ही में, हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड द्वारा कंपनी में 54 करोड़ रुपये या 7.31 मिलियन डॉलर का निवेश करने के बाद ओयो की परिसंपत्ति 9 अरब डॉलर तक पहुंच गई। अमेरिका, यूरोप, ब्रिटेन, भारत, मध्य-पूर्व, दक्षिण-पूर्व एशिया और जापान सहित 80 देशों के 800 शहरों में ओयो होटल्स एंड होम्स मौजूद हैं।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia