मारुति की कार चलाने वाले हो जाएं सावधान! 17,362 गाड़ियों में आई बड़ी गड़बड़ी, कंपनी ने वापस मंगाने का किया ऐलान
मारुति सुजुकी ने जिन कारों को वापस बुलाया है, उनमें ऑल्टो के10, एस-प्रेसो , ईको, ब्रेजा, बलेनो और ग्रैंड विटारा के मॉडल शामिल हैं।
अगर आप भी मारुति की कार को चलाते हैं तो आपको सावधान होने की जरुरत है। देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी कारों के सात मॉडल को रिकॉल कर रही है। बताया जा रहा है कि इन गाड़ियों में तकनीकी खराबी सामने आई है। इसके लिए मारुति 17,362 यूनिट्स को वापस बुला रही है।
कंपनी ने बुधवार 18 जनवरी को जारी एक बयान में कहा, खराब एयरबैग की जांच करने और उन्हें बदलने के बाद इन कारों को वापस कर दिया जाएगा। मारुति सुजुकी ने अपने बयान में कहा, "इन गाड़ियों को एयरबैग कंट्रो लर (प्रभावित हिस्से) की जांच करने और जरूरत पड़ने पर मुफ्त में बदलने के लिए वापस लिया जा रहा है।”
इन कारों में आई दिक्कत
मारुति सुजुकी ने जिन कारों को वापस बुलाया है, उनमें ऑल्टो के10 (Alto K10), एस-प्रेसो (S-Presso), ईको (Eeco), ब्रेजा (Brezza), बलेनो (Baleno) और ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) के मॉडल शामिल हैं। ये मॉडल 8 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 के बीच बने हैं। यदि आपके पास भी इनमें से कोई मॉडल है और आपके वाहन की मैन्युफैक्चरिंग भी यदि बताए गए समय के बीच हुई है तो तत्काल अपने डीलरशिप से इस मामले को लेकर संपर्क करें।
कंपनी ने वाहन चालकों को गाड़ी नहीं चलाने की दी सलाह
कंपनी में अपने बयान में यह भी कहा है कि प्रभावित कारों के ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि जब तक प्रभावित हिस्से को बदल नहीं दिया जाता है, तब तक वह इन वाहनों को न चलाएं।
इससे पहले भी मारुति में आई थी गड़बड़ी
इससे पहले मारुति सुजुकी ने दिसंबर में भी फ्रंट-रो सीट बेल्ट में कुछ खामियों के चलते अपनी 9,125 कारों को वापस बुलाया था। इन कारों में सियाज, ब्रीजा, अर्टिगा, XL6 और ग्रैंड विटारा के मॉडल्स शामिल थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia