खरीदारी करने से पहले ध्यान दें! सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, जानें क्या है नई कीमत
इससे पहले सोना 20 मार्च 2022 में ऑलटाइम हाई कीमत पर बिक रहा था। तब सोना 59479 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।
अगर आप सोने या चांदी की खरीदारी करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। बीते कुछ दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। सोने की कीमत ने अब तक के रिकॉर्ड स्तर को छूल लिया है। शुक्रवार को सोना 449 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 59086 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। सोना अपने ऑलटाइम हाई से 174 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा बिक रहा है। इससे पहले सोना 20 मार्च 2022 में ऑलटाइम हाई कीमत पर बिक रहा था। तब सोना 59479 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।
सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद 24 कैरेट वाला सोना 567 रुपये महंगा होकर 59653 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 565 रुपये महंगा होकर 59414 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 519 रुपये महंगा होकर 54642 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 425 रुपये महंगा होकर 44740 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 332 रुपये महंगा होकर 34897 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं, शुक्रवार को चांदी 621 रुपये चढ़कर 69756 रुपये प्रति किलो के दर पर बंद हुआ। चांदी अब तक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। इससे पहले 20 मार्च 2022 में चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 10224 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए अलग-अलग देशों में बाजारों के रेट में अंतर नजर आता है।
मिस्ड कॉल देकर जाने सोने का ताजा रेट
अगर आप 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानना चहाते हैं तो इसके लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। मिस्ड कॉल के कुछ देर बाद एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। लगातार अपडेट्स अगर आप चाहते हैं तो इसके लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
सोने की शुद्धता ऐसे जानें
अगर आप सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप सोने की शुद्धता के साथ इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia