अर्थ जगत: आईफोन में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव करने वाला है एप्पल और अगस्त में खुदरा महंगाई दर घटकर 6.83 फीसदी हुई
एप्पल आईफोन 15 में यूएसबी-सी चार्जिंग केबल पॉइंट पेश कर एक नए युग की शुरुआत करने की तैयारी कर रहा है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) द्वारा मापी गई भारत की खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई के 7.44 प्रतिशत के मुकाबले अगस्त में गिरकर 6.83 प्रतिशत हो गई।
वैश्विक बिक्री के पहले दिन 'मेक इन इंडिया' आईफोन बेचने की तैयारी में एप्पल
एप्पल अपने वैश्विक बिक्री के पहले दिन 'मेक इन इंडिया' आईफोन 15 को देश के अंदर बेचने के साथ-साथ पहले से कहीं अधिक तेजी से कुछ अन्य बाजारों में निर्यात करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मामले से जुड़े करीबी लोगों ने आईएएनएस को बताया कि भारत निर्मित आईफोन 15 अपने वैश्विक बिक्री के पहले दिन उपलब्ध होगा।
नई आईफोन 15 मंगलवार (अमेरिकी समय) को लॉन्च के बाद कुछ दिनों या हफ्तों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। सूत्रों के अनुसार, 'मेक इन इंडिया' आईफोन 15 यूनिट्स का एक छोटा सेट इसके वैश्विक लॉन्च के कुछ ही समय के भीतर अन्य देशों में निर्यात किए जाने की तैयारी है।
अगस्त में, एप्पल निर्माता फॉक्सकॉन ने तमिलनाडु के पास अपनी श्रीपेरंबुदूर फैसिलिटी में नेक्स्ट जनरेशन आईफोन 15 के लोकल प्रोडक्शन को पहले से कहीं ज्यादा तेजी से बढ़ाया, क्योंकि कंपनी ने 'मेक इन इंडिया' पहल को दोगुना कर दिया था।
केंद्र ने एचएएल निदेशक (एफ) को सीएमडी के रूप में छह महीने का दिया विस्तार
केंद्र ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे निदेशक (वित्त) सी.बी. अनंतकृष्णन का कार्यकाल 1 अगस्त, 2023 से छह महीने की अवधि के लिए बढ़ा दिया है।
कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि अनंतकृष्णन छह महीने तक या नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति तक या सरकार के अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के सीएमडी के रूप में बने रहेंगे। कंपनी के मुताबिक, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) के विस्तार को मंजूरी देने के फैसले पर रक्षा मंत्रालय ने मुहर लगा दी।
आईफोन 15 में यूएसबी-सी चार्जिंग की सुविधा, नई शुरूआत की तैयारी में एप्पल
एप्पल आईफोन 15 में यूएसबी-सी चार्जिंग केबल पॉइंट पेश कर एक नए युग की शुरुआत करने की तैयारी कर रहा है। भारत सहित कई देश सभी स्मार्ट डिवाइस के लिए एक कॉमन चार्जिंग पोर्ट के रूप में यूएसबी टाइप-सी को अपनाने पर सहमत हुए हैं। पूरी संभावना है कि आईफोन 15 मालिकाना लाइटनिंग केबल को हटाते हुए यूएसबी-सी चार्जिंग केबल पॉइंट के साथ आएगा। नई जनरेशन के आईफोन्स का अनावरण मंगलवार (अमेरिकी समयानुसार) को किया जाना है।
हालांकि, रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यूएसबी-सी पोर्ट सभी आईफोन 15 मॉडल पर उपलब्ध होगा, प्रसिद्ध एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने कहा कि केवल प्रो और प्रो मैक्स को फास्ट डेटा ट्रांसफर रेट से लाभ होगा।
भारत ने चुनिंदा चीनी स्टील पर पांच साल के लिए लगाया एंटी-डंपिंग शुल्क
केंद्र ने कुछ चीनी स्टील पर पांच साल के लिए एंटी-डंपिंग शुल्क लगाया है। सूत्रों ने कहा कि यह निर्णय तब लिया गया जब यह पाया गया कि चीनी निर्यातक अन्य देशों को बेहद कम कीमत पर स्टील उत्पाद निर्यात कर रहे थे। वित्त मंत्रालय द्वारा सोमवार देर शाम एक अधिसूचना के माध्यम से इस निर्णय की घोषणा की गई।
पिछले हफ्ते इस्पात मंत्रालय ने कहा था कि भारत में सस्ते चीनी इस्पात उत्पादों की डंपिंग की शिकायतें मिलने के बाद वह इस्पात आयात पर नजर रख रहा है। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जुलाई अवधि के दौरान चीन भारत को स्टील का सबसे बड़ा निर्यातक था, उसके बाद दक्षिण कोरिया था। चीन मुख्य रूप से भारत को शीट या कोल्ड-रोल्ड कॉइल्स का निर्यात करता है। यह विश्व का शीर्ष इस्पात उत्पादक भी है।
अगस्त में खुदरा महंगाई दर घटकर 6.83 फीसदी हुई
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) द्वारा मापी गई भारत की खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई के 7.44 प्रतिशत के मुकाबले अगस्त में गिरकर 6.83 प्रतिशत हो गई। साथ ही खाद्य मुद्रास्फीति जुलाई के 11.51 प्रतिशत से घटकर अगस्त में 9.94 प्रतिशत रह गई।
हालांकि खुदरा मुद्रास्फीति लगातार दूसरे महीने आरबीआई के टारगेट 6 प्रतिशत से काफी ऊपर रही। सीपीआई मुद्रास्फीति में गिरावट सब्जियों, मांस और अंडा उत्पादों और मछली की कीमतों में गिरावट के कारण आई है। हालांकि अनाज, दूध और फलों के साथ-साथ कपड़े और जूते और मसालों की कीमतें जुलाई की तुलना में अगस्त में काफी बढ़ गईं। अगस्त 2022 में खुदरा महंगाई दर 7 फीसदी थी, जबकि खाद्य महंगाई दर 7.62 फीसदी थी।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia