जीडीपी वाले बयान पर जब ट्रोल हुए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, तो कर डाली सोशल मीडिया पर पाबंदी की मांग

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को आशा नहीं थी कि जीडीपी को लेकर वह जो कुछ संसद में कह रहे हैं उसका क्या असर होगा। अपने बयान पर जब वे बुरी तरह ट्रोल हुए तो मंगलवार को संसद में मांग उठाई कि सरकार सोशल मीडिया पर ही पाबंदी लगा दे। उन्होंने सुरक्षा की मांग भी की।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने मंगलवार को केंद्र सरकार से सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून लाने का आग्रह किया, ताकि दुष्प्रचार को फैलने से रोका जा सके, जो लोगों के जीवन को प्रभावित करते हैं। झारखंड के गोड्डा संसदीय क्षेत्र से सांसद दुबे ने लोकसभा में शून्य काल के दौरान यह मामला उठाया।

निशिकांत दुबे ने कहा, "मैं आपसे (लोकसभा अध्यक्ष से) सुरक्षा की मांग करता हूं सर। जब संविधान का निर्माण हुआ था, अनुच्छेद 105 और 105(2) में यह उल्लेखित था कि सदन में जिस मुद्दे पर भी चर्चा होगी, मामले की रिपोर्टिग समुचित ढंग से होगी और कोई भी सदस्य बिना किसी डर और पक्षपात के अपना विचार रख सकेगा। जब अनुच्छेद 105 का निर्माण हुआ था, तब सोशल मीडिया और ब्रेकिंग न्यूज नहीं था।"


सोमवार को कराधान(संशोधन) विधेयक,2019 पर सदन में जीडीपी पर दिए अपने बयान का संदर्भ देते हुए, सांसद ने कहा, "मैं जीडीपी पर चर्चा कर रहा था और मैं साइमन कुज्नेत्स की एक रपट का संदर्भ दे रहा था, जिन्होंने जीडीपी का निर्माण किया था।" उन्होंने कहा, "अपनी रपट में, कुज्नेत्स ने खुद 1934 में स्वीकार किया था कि वह जीडीपी की अवधारणा से खुश नहीं हैं। इस पर पूरी दुनिया में चर्चा चल रही है।"

नेशनल ब्यूरो ऑफ इकोनोमिक रिसर्च के एक अर्थशास्त्री साइमन ने अमेरिका में अपनी रपट में जीडीपी के निर्माण की मूल अवधारणा पेश की थी। दुबे ने कहा, "मैंने 2008 में फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी द्वारा बनाई गई एक समिति की रपट को सामने रखा था, जिसमें अमर्त्य सेन, प्रोफेसर जोसेफ कीथ और चिन पॉल शामिल थे।" उन्होंने कहा, "साइमन कुज्नेत्स ने 1934 में जो कहा था, वहीं इन लोगों ने अपनी रपटों में कहा।" सांसद ने कहा कि उनके पिता, माता और पूरे परिवार को गाली दी गई।

उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से कहा, "इसलिए, मैं निजी तौर पर आपके जरिए सरकार से आग्रह करना चाहता हूं कि इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए एक कानून बनाया जाना चाहिए।" निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से आग्रह किया कि वह किसी के भी द्वारा की गई इस तरह की गतिविधि से संरक्षण प्रदान करने के लिए सांसदों के संरक्षक के तौर पर जरूरी कदम उठाएं, चाहे वह सोशल मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया या प्रिंट मीडिया हो।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia