दुनिया की 5 बड़ी खबरें: पाक ने लगाई FATF से गुहार और इस हफ्ते दुनिया में कोरोना के मामले पहुंचेगी 10 करोड़ के पार

पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय संस्था FATF से ग्रे लिस्ट से बाहर निकालने की अपील की है। WHO के महानिदेशक ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयसस ने कहा कि इस हफ्ते पूरी दुनिया में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की संख्या 10 करोड़ तक पहुंचेगी।

फोटो : IANS
फोटो : IANS
user

नवजीवन डेस्क

चीनी नेताओं ने गणतंत्र दिवस पर भारतीय नेताओं को बधाई संदेश भेजा

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 26 जनवरी को भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भारत के 72वें गणतंत्र दिवस पर संदेश भेजकर बधाई दी। शी चिनफिंग ने अपने बधाई संदेश में कहा कि चीन और भारत एक दूसरे के महत्वपूर्ण पड़ोसी हैं। कोविड-19 महामारी और एक सदी में अभूतपूर्व परिवर्तन आने की परिस्थिति में चीन-भारत संबंधों के स्वस्थ और स्थिर विकास को बनाए रखना न केवल दोनों देशों और दोनों देशों की जनता के मूल हितों से मेल खाता है, बल्कि क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता व विकास के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। मैं राष्ट्रपति कोविंद के साथ मिलकर चीन-भारत संबंधों को सही रास्ते पर आगे बढ़ाने की समान कोशिश करना चाहता हूं।

वहीं, चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 26 जनवरी को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत के 72वें गणतंत्र दिवस पर भी संदेश भेजकर बधाई दी।

इस हफ्ते दुनिया में कोरोना के मामलों की संख्या 10 करोड़ पहुंचेगी

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयसस ने 25 जनवरी को कहा कि इस हफ्ते पूरी दुनिया में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की संख्या 10 करोड़ तक पहुंचेगी। उन्होंने दो ताजा रिपोटरें के हवाले से अनुमान लगाया कि महामारी से दुनिया में खरबों अमेरिकी डॉलर का नुकसान पहुंचा है। अगर वैक्सीन का निष्पक्ष और उचित वितरण सुनिश्चित नहीं किया गया, तो दुनिया नैतिक और आर्थिक आपदा का सामना करेगी। बताया जाता है कि अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ने अपनी ताजा रिपोर्ट में विश्व श्रम बाजार पर महामारी के प्रभाव का विश्लेषण करने के बाद कहा कि वर्ष 2020 में दुनिया में कामकाज के घंटों में 8.8 प्रतिशत कटौती आई, जिससे श्रम आय 37 खरब डॉलर कम हुई। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया कि अधिकांश देश वर्ष 2021 की दूसरी छमाही में बहाल होंगे, लेकिन यह वैक्सीन लगाने की स्थिति पर निर्भर होगा।


ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 1 लाख से अधिक लोगों की मौत

फोटो : IANS
फोटो : IANS

ब्रिटेन में कोरोनावायस से मरने वालों की संख्या 1 लाख से अधिक हो गई है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को दी।

बीबीसी ने स्वास्थ्य अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि देश में कोरोनावायरस से कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 104,000 हो गई है, जोकि अमेरिका, ब्राजील और भारत के बाद सबसे अधिक है। स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय और उसके समकक्षों ने बताया कि सप्ताह में कोरोनावायरस से कुल 7,776 लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार को देशभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,680,101 हो गई है।

पाकिस्तान ने ग्रे लिस्ट से हटाने के लिए लगाई एफएटीएफ से गुहार

फोटो : IANS
फोटो : IANS

आतंकवादियों को मुहैया कराए जाने वाले धन की निगरानी करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था - वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) से पाकिस्तान ने खुद को ग्रे लिस्ट से बाहर निकालने की अपील की है। पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाते हुए इस बात का दावा भी किया कि वह पाकिस्तान के खिलाफ प्रोपेगैंडा चला रहा है और इसका खुलासा यूरोपीय संघ ने भी किया है।

इस संबंध में सीनेटर अब्दुल रहमान मलिक ने एफएटीएफ के अध्यक्ष मार्कस प्लेयेर को एक पत्र भी लिखा है और पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से हटाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की स्थिति को भारत अपने प्रोपेगैंडा से बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है और यूरोपीय संघ ने इसका खुलासा भी किया है।


इजराइल ने सभी उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध

फोटो : IANS
फोटो : IANS

इजरायल ने मंगलवार को अपने अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को एक सप्ताह के लिए कोरोनावायरस के नए प्रकार को देश में प्रवेश करने से रोकने के मद्देनजर सभी उड़ानों को बंद कर दिया। हवाई अड्डा प्राधिकरण ने एक बयान में कहा, तेल अवीव के बाहर अंतर्राष्ट्रीय बेन गुरियन हवाई अड्डा 31 जनवरी तक बंद रहेगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मेडिकल आपात स्थिति और कानूनी प्रक्रियाओं में भाग लेने या किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार को छोड़कर, सभी आने और जाने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को एक साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में कहा कि प्रतिबंध का लक्ष्य नए कोरोनोवायरस वेरिएंट के आगमन को रोकना है और देश में प्रकोप को रोकना है।
कुछ स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि प्रतिबंध को बढ़ाया जा सकता है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia