अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: मध्य प्रदेश के पन्ना में हीरों की नीलामी जनवरी में और कटक में लॉन्च हुआ उबर ईट्स
हीरा के लिए दुनिया में पहचाने जाने वाले पन्ना में जनवरी माह में उथली खदानों में मिले हीरों की नीलामी होगी। इस बार लगभग 259 कैरेट के 185 हीरों की नीलामी की जानी है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग पौने तीन करोड़ रुपये है।
उपग्रह लांचिंग से भारत को 90 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा हासिल हुई
त्त वर्ष 2018-19 में विदेशी उपग्रहों को लांच करने से भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 91.63 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। सरकार के अनुसार, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) ने 26 देशों के उपग्रहों को लांच कर बीते पांच वर्षो में 1,245.17 करोड़ रुपये की कमाई की है। वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान, लांच से 324.19 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि 2017-18 में 232.56 करोड़ रुपये की आय हुई थी। वाणिज्यिक व्यवस्था के तहत बीते पांच वर्षो में अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, कनाडा, सिंगापुर, नीदरलैंड, जापान, मलेशिया, अल्जीरिया और फ्रांस ने इस बाबत कांट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए थे।
कटक में लॉन्च हुआ उबर ईट्स
उबर ईट्स ने गुरुवार को कटक में अपने परिचालन की शुरुआत की। यह ओडिशा राज्य में भुवनेश्वर के बाद दूसरा शहर है जहां उबर ईट्स को लॉन्च किया गया है। ग्राहकों तक अपनी सेवा पहुंचाने के लिए उबर ईट्स कई स्थानीय रेस्तरां जैसे कि मिर्ची, बिरयानी बॉक्स, डीएफसी दादास बिरयानी, बर्गर अड्डा फैक्ट्री संग साझेदारी करेगा।
मध्य प्रदेश: पन्ना में हीरों की नीलामी जनवरी में
हीरा के लिए दुनिया में पहचाने जाने वाले पन्ना में जनवरी माह में उथली खदानों में मिले हीरों की नीलामी होगी। इस बार लगभग 259 कैरेट के 185 हीरों की नीलामी की जानी है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग पौने तीन करोड़ रुपये है। आधिकारिक तौर दी गई जानकारी के अनुसार, जिले की उथली खदानों से प्राप्त कुल 185 नग हीरो की नीलामी हीरा कार्यालय में सात जनवरी से शुरू होगी। नीलामी अवधि में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक हीरों का निरीक्षण करने का समय तय होगा, उसके बाद नीलामी की प्रक्रिया होगी।
शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 428 अंक ऊपर
देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 428.00 अंकों की तेजी के साथ 41,009.71 पर और निफ्टी 114.90 अंकों की तेजी के साथ 12,086.70 पर बंद हुआ।बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 173.11 अंकों की तेजी के साथ 40,754.82 पर खुला और 428.00 अंकों या 1.05 फीसदी तेजी के साथ 41,009.71 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,055.80 के ऊपरी और 40,736.70 के निचले स्तर को छुआ।
पेट्रोल के दाम लगातार दूसरे दिन घटे, डीजल की कीमत स्थिर
पेट्रोल के दाम में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई, जबकि डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन स्थिरता बनी रही। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में दो दिनों से तेजी का रुख बना हुआ है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक करार को लेकर सकारात्मक प्रगति से बाजार में तेजी का माहौल बना है जिससे कच्चे तेल के दाम को सपोर्ट मिल रहा है। तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर की कटौती की। हालांकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia