अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: SBI ने एटी1 बॉन्ड के जरिए जुटाए 4 हजार करोड़ रुपए और सैमसंग का नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च

ऋण देने वाले प्रमुख भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बुधवार को 7.72 प्रतिशत की कूपन दर पर 'बेसल कंप्लेंट एडिशनल टियर 1' (एटी1) बॉन्ड के माध्यम से 4,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। सैमसंग ने बुधवार को अपनी ए-सीरीज गैलेक्सी ए52एस 5जी स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

अशोक लीलैंड ने अगस्त में बेची 9,360 यूनिट्स

फोटो: IANS
फोटो: IANS

कमर्शियल वाहन प्रमुख अशोक लीलैंड लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसने पिछले महीने 9,360 यूनिट्स की बिक्री की है। इस दौरान अशोक लीलैंड ने कहा कि उन्होंने अगस्त 2021 में 9,360 यूनिट्स (घरेलू 8,400 यूनिट्स, निर्यात 960 यूनिट्स) बेची हैं, जबकि 2020 में इसी महीने में 6,325 यूनिट्स (घरेलू 5,824 यूनिट्स, निर्यात 501 यूनिट्स) दर्ज किया गया था।

इस वित्त वर्ष में अगस्त तक, अशोक लीलैंड ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान बेची गई 14,915 इकाइयों (घरेलू 13,516 यूनिट्स, निर्यात 1,399 यूनिट्स) से 35,997 यूनिट्स (घरेलू 33,079 यूनिट्स, निर्यात 2,918 यूनिट्स) की बिक्री की है।

संख्या के अनुसार, बसों की बिक्री अशोक लीलैंड के साथ पिछले महीने 335 इकाइयों (घरेलू 141 यूनिट्स, निर्यात 194 यूनिट्स) की बिक्री के साथ अगस्त 2020 में बेची गई 313 यूनिट्स (घरेलू 90 यूनिट्स, निर्यात 223 यूनिट्स) से बढ़ी है।

सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी 64एमपी क्वाड-कैमरा के साथ भारत में हुआ लॉन्च

फोटो: IANS
फोटो: IANS

सैमसंग ने बुधवार को अपनी ए-सीरीज गैलेक्सी ए52एस 5जी स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया। स्मार्टफोन इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले, ओआईएस के साथ 64एमपी क्वाड कैमरा जैसी खूबियों के साथ लॉन्च किया गया है, जो पानी और धूल प्रतिरोधी आईपी 67 रेटिंग के साथ आता है। स्मार्टफोन की कीमत 6जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 35,999 रुपये और 8जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज के लिए 37,499 रुपये है। फोन को शानदार ब्लैक, व्हाइट और वायलेट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

सैमसंग इंडिया के मोबाइल मार्केटिंग के वरिष्ठ निदेशक और प्रमुख आदित्य बब्बर ने कहा,सभी के लिए नवाचारों को सुलभ बनाने के गैलेक्सी ए सीरीज के दर्शन को जारी रखते हुए, हमें भारत में गैलेक्सी ए 52 एस 5 जी लॉन्च करने की खुशी है। सैमसंग 5 जी 12 बैंड के समर्थन और ओएस अपग्रेड के तीन साल की गारंटी के साथ है। गैलेक्सी ए52एस 5जी में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 गुणा 2400 पिक्सल और 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट है।


एसबीआई ने एटी1 बॉन्ड के जरिए जुटाए 4 हजार करोड़ रुपये

फोटो: IANS
फोटो: IANS

ऋण देने वाले प्रमुख भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बुधवार को 7.72 प्रतिशत की कूपन दर पर 'बेसल कंप्लेंट एडिशनल टियर 1' (एटी1) बॉन्ड के माध्यम से 4,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। सेबी के नए नियम लागू होने के बाद घरेलू बाजार में यह पहला एटी1 बॉन्ड जारी है। ये नियम तब आए हैं, जब नियामक ने ऐसे बॉन्ड में एमएफ निवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है जो बैंकों के बीच फंड जुटाने के लिए सबसे लोकप्रिय हैं।

एसबीआई ने कहा, "इस मुद्दे को निवेशकों से भारी प्रतिक्रिया मिली, जिसमें 1,000 करोड़ रुपये के बेस इश्यू साइज के मुकाबले 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां मिलीं, जो देश के सबसे बड़े बैंक पर निवेशकों के भरोसे का एक संकेतक है।"

हुंडई की अगस्त महीने में साल दर साल की कुल बिक्री 12 प्रतिशत से अधिक

फोटो: IANS
फोटो: IANS

ऑटोमोबाइल हुंडई मोटर इंडिया की अगस्त में बिक्री सालाना आधार पर 12.3 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है। कंपनी ने कहा कि कंपनी की क्युमुलेटिव बिक्री पिछले महीने बढ़कर 59,068 इकाई हो गई, जो अगस्त 2020 के दौरान बेची गई 52,609 इकाई थी।

भौगोलिक दृष्टि से, घरेलू बिक्री पिछले वर्ष की इसी अवधि के 45,809 इकाई से बढ़कर 46,866 इकाई हो गई। इसी तरह, कंपनी ने अगस्त में 2020 के अगस्त महीने में विदेशों में बेची गई 6,800 इकाइयों में से 12,202 इकाइयों की बिक्री हुई थी। हुंडई मोटर इंडिया ने अगस्त 2021 के महीने के लिए 46,866 इकाइयों की घरेलू बिक्री और 59 068 इकाइयों की संचयी बिक्री के साथ 12,202 इकाइयों का निर्यात दर्ज किया।


इस साल की दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन की बिक्री 10.8 प्रतिशत बढ़ी - रिपोर्ट

फोटो: IANS
फोटो: IANS

2021 की दूसरी तिमाही में वैश्विक स्मार्टफोन की बिक्री 328.8 मिलियन रही है। जो साल दर साल 10.8 प्रतिशत की वृद्धि है। समाने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, कोविड -19 संबंधित उत्पादन डिसप्ट्रिसन और कॉम्पोनेन्ट की कमी के कारण आपूर्ति बाधाओं के बावजूद कुल वैश्विक मोबाइल फोन की बिक्री में 10.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

गार्टनर के वरिष्ठ शोध निदेशक अंशुल गुप्ता ने एक बयान में कहा, कोविड -19 की दूसरी लहर के कारण भारत और वियतनाम में प्रबलित आश्रय-स्थान निर्देश और कारखाने बंद, खुदरा व्यवसायों को बंद करने और ऑनलाइन डिलीवरी पर प्रतिबंध के साथ दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन की बिक्री नकारात्मक रूप से प्रभावित हुई। सैमसंग ने 2021 की दूसरी तिमाही में विकास के अवसरों को लक्षित करने के लिए एंट्री और मिडरेंज कीमतों पर अपने 5जी स्मार्टफोन लाइनअप का विस्तार किया। कंपनी ने शीर्ष पांच वैश्विक स्मार्टफोन विक्रेताओं में नंबर की स्थिति बनाए रखी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia