मुंबई आतंकी हमले को लेकर नवाज शरीफ का बड़ा बयान, पाकिस्तान की थी भूमिका

भ्रष्टाचार के आरोपों में पद से हटाए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि भारत में 2008 में हुए आतंकी हमलों में पाकिस्तान की भूमिका थी। शरीफ पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों में भारत में करोड़ों रुपये का काला धन जमा करने का आरोप भी है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से हटाए गए और भ्रष्टाचार के आरोपों में जांच का सामना कर रहे नवाज शरीफ ने मुंबई आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तानी अखबार 'द डॉन' को दिए एक इंटरव्यू में शरीफ ने माना है कि मुंबई आतंकी हमलों में पाकिस्तान की भूमिका थी और उसको अंजाम देने वाले आतंकी अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान सरकार की मदद से सीमा पार कर भारत पहुंचे थे। शरीफ से पूछा गया था कि क्या पाक सरकार ने आतंकियों को सीमा पार कर मुंबई में हमले की इजाजत दी थी? इसपर उन्होंने कहा, “देश में आतंकी संगठन पूरी तरह से सक्रिय हैं। क्या हमें उन्हें सीमा पार करने और मुंबई में 150 लोगों की हत्या करने की इजाजत दे देनी चाहिए? मुझे बताइए?”

गौलतलब है कि मुंबई आतंकी हमले को लेकर अब तक पाकिस्तान का कहता आ रहा था कि इसे नॉन स्टेट एक्टर्स ने अंजाम दिया है। लेकिन शरीफ ने अब इस मामले में पाकिस्तान की भूमिका को स्वीकार किया है। उन्होंने पाकिस्तान की रावलपिंडी के आंतक निरोधी अदालत में मुंबई आतंकी हमले की सुनवाई बंद करने पर सवाल उठाते हुए कहा, ''हमने मुंबई आतंकी हमले की सुनवाई क्यों नहीं पूरी की?'' शरीफ के इस सनसनिखेज कबूलनामे से पाकिस्तान दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है।

भ्रष्टाचार के आरोपों में प्रधानमंत्री के पद से हटाए गए शरीफ ने कहा, “अगर दो या तीन समानांतर सरकारें चल रही हों, तो ऐसी स्थिति में देश को नहीं चलाया जा सकता। इसे समय रहते रोकना होगा। देश में सिर्फ एक ही सरकार चल सकती है, जो संवैधानिक प्रक्रिया के तहत चुनी गई हो।”

नवाज शरीफ का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब देश में उनके ऊपर भ्रष्टाचार का मामला चल रहा है और इसकी वजह से ही उन्हें पीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ी है। नवाज शरीफ पर भारत में भी करोड़ों रुपये का काला धन जमा करने के आरोप हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 12 May 2018, 9:31 PM