मदरसों के राष्ट्रवादी होने की परीक्षा लेगी योगी सरकार : स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों के सबूत के तौर पर मांगे वीडियो और फोटो
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस साल स्वतंत्रता दिवस पर राज्य के मदरसों की राष्ट्रभक्ति का सबूत मांगा है। साथ ही स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम कैसे मनाया जाए, इसकी रूपरेखा भी सरकार ने ही तय कर दी है।
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने राज्य के सभी मंडलों के अल्पसंख्यक कल्याण उप निदेशकों और सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को पत्र भेजकर स्पष्ट आदेश दिए हैं कि मदरसों में होने वाले कार्यक्रमों की पुष्टि के लिए कार्यक्रमों के फोटो और वीडियो सबूत के तौर पर पेश किए जाएं।
कार्यक्रम की जो रूपरेखा सरकार की तरफ से तय की गयी है उसमें स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण, स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि, स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश, मदरसों के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीतों का प्रस्तुतीकरण, स्वतंत्रता दिवस की पृष्ठभूमि और स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेने वाले सेनानियों और शहीदों के बारे में जानकारी देना, राष्ट्रीय एकता पर पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन और खेलकूद आदि प्रतियोगिताएं आयोजन कराना शामिल है।
पत्र में सभी अधिकारियों को से कहा गया है कि वे अपने-अपने जिले के सभी मदरसों में ये कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करें और कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराकर आदेश का पालने होने का सबूत पेश करें।
मीडिया में आयी रिपोर्टों को मुताबिक उत्तर प्रदेश के मदरसा संगठनों ने योगी सरकार के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार मदरसों को शक की निगाह से देख रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia