भ्रम और भ्रांतियों के बीच उम्मीद की किरण बनेगा नवजीवन : वेबसाइट का लोकार्पण
आज देश में भ्रम और भ्रांतियों से जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है उन्हें दूर कर देश को इन भ्रमजालों से निकालने के लिए नवजीवन एक आंदोलन के रूप में खड़ा होगा।
हम हाजिर हैं आपके सामने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की हिंदी वेबसाइट www.navjivanindia.com लेकर। इस वेबसाइट का मकसद साफ-सुथरी पत्रकारिता के साथ ही लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना, लोगों की आवाज को जगह देना और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना है। नेशनल हेराल्ड समूह की हिंदी वेबसाइट नवजीवन का सोमवार को एजेएल के चेयरमैन मोतीलाल वोरा ने लोकार्पण किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हेराल्ड समूह के हिंदी समाचार पत्र नवजीवन की शुरुआत आजादी के फौरन बाद की गई थी।
उन्होंने कहा कि इस अखबार का इतिहास बहुत समृद्ध रहा है। नवजीवन ने आजादी के फौरन बाद देश के निर्माण के लिए एक व्यापक सोच बनाने में बड़ी भूमिका अदा की थी। वोरा ने कहा कि अब डिजिटल संस्करण की शुरुआत कर नवजीवन देश में ज्ञान और नई ऊर्जा का प्रसार करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि नवजीवन अपनी पत्रकारिता से देश में फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास करेगा।
इस अवसर पर नेशनल हेराल्ड समूह के प्रधान संपादक नीलाभ मिश्र ने कहा कि नवजीवन तानाशाही के खिलाफ लोकतंत्र की सच्ची आवाज बनेगा। उन्होंने कहा आज देश में भ्रम और भ्रांतियों से जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है उन्हें दूर कर देश को इन भ्रमजालों से निकालने के लिए नवजीवन एक आंदोलन के रूप में खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि नवजीवन अपनी उच्च मानदंड वाली पत्रकारिता और प्रभावशाली तेवरों से विश्व शांति, वैज्ञानिक और तार्किक कसौटी पर खरा उतरने वाले समाज के निर्माण के लिए प्रयास करेगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 28 Aug 2017, 5:12 PM