अमित शाह की असलियत सबके सामने उजागर : मणिशंकर अय्यर
आम राज्यसभा चुनाव को दो महत्वपूर्ण व्यक्तियों की लड़ाई बना देने वाले अमित शाह ने आखिरकार मुंह की खायी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने अपने एक ब्लॉग में गुजरात राज्यसभा चुनाव में अहमद पटेल की जीत को अमित शाह की हार करार देते हुए कहा है कि '' बीजेपी अध्यक्ष की असलियत सबके सामने आ गई है। वह 'बाहुबल' और 'धनबल' का इस्तेमाल करने वाले शख्स हैं जिनकी गलत हरकतें उन्हें असंवैधानिक, अनैतिक और अपने राजनीतिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए किसी भी हद तक चले जाने वाले नेता के रूप में सामने लाती है। ''
कांग्रेस नेता ने अपने ब्लॉग में कहा कि हर घटिया हरकत अपनाने के बावजूद अमित शाह के साथ सबसे बड़ी मुश्किल तब खड़ी हुई जब कांग्रेस के दो धोखेबाजों ने अपना पाला बदलने का सबूत देने के लिए अमित शाह की नज़रों के सामने अपना बेलट पेपर लहराया, और वही दोनों वोट रद्द कर दिए गए। ऐसा होने से उस व्यक्ति, उस पार्टी और पार्टी नेता की जीत सुनिश्चित हो गई जिन्हें अमित शाह बर्बाद कर देने की कोशिश में जी जान लगाए हुए हैं।
मणिशंकर अय्यर ने अहमद पटेल की जीत को अमित शाह की उस छवि पर बदनुमा दाग करार दिया जिसमें उन्हें 'अजेय चाणक्य' कहा जाता है। उन्होंने कहा कि आम राज्यसभा चुनाव को दो महत्वपूर्ण व्यक्तियों की लड़ाई बना देने वाले अमित शाह ने आखिरकार मुंह की खायी।''
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia