क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन को मिलेगी बेल या जेल में ही रहेंगे? कोर्ट से फैसला आज

बुधवार को सेशंस कोर्ट ने दोपहर करीब 3 बजे सुनवाई शुरू की थी। सुनवाई के दौरान एनसीबी और आर्यन के वकील ने जमानत को लेकर अपनी दलीलें पेश कीं। मामले की सुनवाई शाम करीब पौने 6 बजे तक चली। अदालत ने जमानत पर अपना फैसला गुरुवार तक के लिए टाल दिया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका पर कोर्ट से आज फैसला आना है। कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज तय होगा कि आर्यन खान आर्थर रोड जेल (Arthur Raod Jail) से बाहर आएंगे या फिलहाल उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा।

इस मामले में बुधवार को सेशंस कोर्ट ने दोपहर करीब 3 बजे सुनवाई शुरू की थी। सुनवाई के दौरान एनसीबी और आर्यन के वकील ने जमानत को लेकर अपनी दलीलें पेश कीं। मामले की सुनवाई शाम करीब पौने 6 बजे तक चली। इसके बाद अदालत ने जमानत पर अपना फैसला गुरुवार यानी आज तक के लिए टाल दिया था।


एनसीबी की यह कोशिश है कि आर्यन खान को जमानत ना मिले। एनसीबी ने अपनी दलील पेश करते हुए बुधवार को कोर्ट में कहा कि भले ही (Aryan Khan) के पास ड्रग्स नहीं मिली हो, लेकिन वे ड्रग्स पेडलर के संपर्क में थे, यह एक बड़ी साजिश है और इसकी जांच जरूरी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia