योगी राज में बेखौफ बदमाशों का आतंक जारी, लखनऊ में दिनदहाड़े विश्व हिन्दू महासभा के नेता की गोली मारकर हत्या
विश्व हिन्दू महासभा के नेता रंजीत बच्चन के भाई को भी गोली लगी है। उन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सचूना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रह है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिला है। हजरतगंज में सीडीआरआई के पास विश्व हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। रंजीत के सिर में गोलियां लगी, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रंजीत बच्चन सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश सीडीआरई के पास उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि बच्चन के भाई को भी गोली लगी है। उन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सचूना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रह है। खबरों के मुताबिक, पुलिस की 6 टीम और क्राइम ब्रांच की टीम हत्या के आरोपियों को पकड़ने में जुट गई हैं।
रंजीत बच्चन ओसीआर बिल्डिंग के बी-ब्लाक में रहते थे। वह मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले थे। हत्या की वजह का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रह है।
वहीं, डीसीपी सेंट्रल लखनऊ दिनेश सिंह ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन सवेरे सैर करने के लिए निकले थे तभी किसी अज्ञात हमलावरों ने ने उनपर हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।”
उत्तर प्रदेश में लगातार हत्या के कई मामले सामने आ चुके हैं। अपराधी बेखौफ हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पिछले साल हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की भी उनके दफ्तर में घुसकर हत्या कर दी थी। अब रंजीत बच्चन की हत्या से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। योगी राज में लगातार कई आपराधिक घटनाए सामने आने के बाद कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष उन्हें घेर रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- उत्तर प्रदेश में अपराध
- Crime in Uttar Pradesh
- विश्व हिंदू महासभा के नेता की हत्या
- लखनऊ में हत्या
- Hindu Masabha Leader
- Ranjeet Bachchan Shot Dead
- Lucknow Murder