उत्तर प्रदेशः अमेठी में सरकारी टीचर समेत परिवार के चार सदस्यों की हत्या, सरेशाम घर में घुसकर गोली मारी
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही सुनील कुमार का रायबरेली के ऊंचाहार से अमेठी ट्रांसफर हुआ था। वारदात के बाद स्थानीय लोग मृतक सुनील कुमार, उसकी पत्नी और दो बच्चों को सीएचसी सिंहपुर लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
उत्तर प्रदेश के अमेठी में गुरुवार शाम को शिवरतनगंज क्षेत्र के अहोरवा के भवानी चौराहे स्थित किराए के मकान में रह रहे एक स्कूल टीचर समेत परिवार के चार सदस्यों की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घर में घुसकर परिवार को गोली मारने की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।
घटना अमेठी जिले के शिवरतनगंज क्षेत्र का है। रायबरेली जनपद निवासी मृतक शिक्षक सुनील कुमार कंपोजिट विद्यालय, पन्हौना में पढाते थे और अपने परिवार के साथ अहोरवा के भवानी चौराहे स्थित किराए के मकान में रहते थे। गुरुवार शाम को कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर शिक्षक, उनकी पत्नी और दो बच्चों को गोली मारकर हत्या कर दी। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की खबर से इलाके में दहशत का माहौल है। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही सुनील कुमार का रायबरेली के ऊंचाहार से अमेठी ट्रांसफर हुआ था। वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने मृतक सुनील कुमार, उसकी पत्नी और दो बच्चों को सीएचसी सिंहपुर लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। बदमाशों की गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेकर अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आदेश दिया। सीएम योगी ने घटना पर शोक जाहिर करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने एक्स पर कहा कि इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उन पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई होगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia