यूपी में एक और वकील की हत्या, प्रयागराज में बदमाशों ने सीने में उतारी कई गोलियां
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता सुशील कुमार पटेल देर रात मोटर साइकिल से अपने गांव फाफामऊ जा रहे थे तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने रेलवे क्रसिंग के पास उन्हें ओवरटेक कर उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया। जिसके बाद हमलावर अपनी मोटरसाइकिल पर भाग निकले।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में देर रात गोहरी रेलवे क्रॉसिंग के पास जिला अदालत के एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता सुशील कुमार पटेल देर रात मोटर साइकिल से अपने गांव फाफामऊ जा रहे थे तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने रेलवे क्रसिंग के पास उन्हें ओवरटेक कर उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया। जिसके बाद हमलावर अपनी मोटरसाइकिल पर भाग निकले।
अधिवक्ता सुशील कुमार पटेल को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सभी हमलवार हेलमेट पहने हुए थे। इस मामले में सभी पुलिस थानों को चौकन्ना किया गया है। हमलावरों की तलाश जारी है।
पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि अतुल प्रॉपर्टी डीलिंग में भी शामिल थे और हत्या के पीछे का मकसद शायद यही हो सकता है। गौरतलब है कि लगभग दो सप्ताह पहले उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की आगरा जिला अदालत परिसर में एक वकील ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की पहली महिला अध्यक्ष दरवेश यादव के सम्मान में आगरा की दीवानी कचहरी में स्वागत समारोह आयोजित किया गया था। इसी दौरान उनकी गोली मारकर हत्या गर दी गई थी। दरवेश यादव को उनके पूर्व सहयोगी मनीष शर्मा ने गोली मारी थी। मनीष शर्मा ने खुद को भी गोली मार ली थी। कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उसकी भी मौत हो गई थी।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Criminal Offence
- Yogi Government
- गुंडाराज
- उत्तर प्रदेश पुलिस
- वकील की हत्या
- Advocate Murder
- योगी राज
- प्रयागराज