विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद पत्नी और बेटा भी हिरासत में, लखनऊ में घर से पुलिस ने उठाया, पूछताछ जारी
गैंगस्टर विकास दुबे की सुबह उज्जैन में गिरफ्तारी के बाद शाम को उसकी पत्नी ऋचा और बेटे को पुलिस ने लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके से उठा लिया और उन्हें पूछताछ के लिए किसी अज्ञात जगह पर ले गई है। इसके साथ ही पुलिस ने विकास के नौकर को महेश को भी पकड़ लिया है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ पुलिसवालों की हत्या के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे की सुबह उज्जैन में गिरफ्तारी के बाद शाम को उसकी पत्नी और बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पत्नी ऋचा और बेटे को पुलिस ने लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके में स्थित घर से उठाया है। इसके साथ ही पुलिस ने विकास के नौकर महेश को भी पकड़ लिया है।
फिलहाल पुलिस इन सबको पूछताछ के लिए किसी अज्ञात जगह पर ले गई है। तीनों से एसटीएफ पूछताछ कर रही है। यूपी एसटीएफ सूत्रों के अनुसार, पुलिस विकास की पत्नी, बेटे और नौकर महेश को कानपुर ले जाने की तैयारी कर रही है, जहां पूछताछ के दौरान उनका सामना विकास से करवाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि ऋचा विकास दुबे का समर्थन करती थी और उसके अपराध में सहयोगी भी थी। यहां तक कि वह उसे लॉजिस्टिक सपोर्ट भी मुहैया कराती थी। कानपुर की घटना के बाद से वह लापता हो गई थी। अब पुलिस उससे पूछताछ में उसके विकास के कांडों में शामिल होने के बारे में जानकारी निकलवाएगी।
इससे पहले एसटीएफ कृष्णानगर गई थी, लेकिन वह ऋचा और उसके बेटे को ढूंढ नहीं पाई थी। हालांकि गुरुवार को एसटीएफ के अधिकारियों ने मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन पड़ासियों ने बताया कि दोनों को पुलिस उठा कर ले गई। इस बीच कानपुर पुलिस के मीडिया सेल का कहना है ऋचा से घटना के संबंध में तथ्यों की जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia