उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की तलाश, असरावल में STF का छापा, 9 लोगों को पकड़ा

यूपी एसटीएफ दबिश के दौरान चार महिलाओं समेत 9 लोगों को पकड़कर अपने साथ ले गई। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद से लगातार यूपी एसटीएफ शाइस्ता परवीन और आयशा नूरी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

यूपी एसटीएफ को उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश जारी है। शाइस्ता परवीन को पकड़ने के लिए एसटीएफ लगातार यूपी में अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है। शाइस्ता परवीन और आयशा नूरी पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई हैं। यूपी एसटीएफ ने इस बीच पिपरी के असरावल खुर्द और कलां गांव में छापेमारी की है। लेकिन शाइस्ता परवीन और आयशा नूरी एसटीएफ के हाथ नहीं लगीं।

यूपी एसटीएफ दबिश के दौरान चार महिलाओं समेत 9 लोगों को पकड़कर अपने साथ ले गई। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद से लगातार यूपी एसटीएफ शाइस्ता परवीन और आयशा नूरी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। काफी कोशिशों के बावजूद एसटीएफ इन्हें पकड़ने में नाकाम रही है।


असरावल खुर्द और कलां के रहने वाले लोगों के मुताबिक, एसटीएफ और क्राइम ब्रांच ने उनके गांवों में दबिश दी। लोगों के मुताबिक, शाइस्ता और नूरी की तलाश में पुलिस की टीम आई थी। छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम ने परिवार के लोगों से पूछताछ भी की। शक के आधार पर पुलिस की टीम चार महिलाओं और पांच पुरुषों को अपने साथ ले गई। खबरों के मुताबिक, यह बात समाने आई है कि जिन लोगों को पुलिस की टीम पकड़कर लेक गई है, वह शाइस्ता और नूरी के संपर्क में थे। उनसे आगे की पूछताछ जारी है।

खबरों के मुताबिक, पुलिस की टीम को यह पता चला था कि शाइस्ता और नूरी दोनों गांवों में ठहरी हुई थीं, लेकिन छापामारी के दौरान वह नहीं मिलीं। ऐसे में अब यूपी एसटीएफ की टीम आसपास के गांवों के साथ यमुना नदी किनारे भी तलाशी अभियान चला रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia