दिल्ली: आईआईटी कैंपस में फांसी के फंदे से लटके मिले एक ही परिवार के तीन लोगों के शव
पीसीआर जब आईआईटी कैंपस स्थित गुलशन के घर पहुंची तो वहां का नजारा देख कर उनके होश उड़ गए। घर के बरामदे में गुलशन का शव एक रॉड से बंधे दुपट्टे के फंदे पर लटका हुआ था। घर के अलग-अलग बेडरूम में गुलशन की मां और पत्नी के शव भी फांसी के फंदे पर लटके हुए थे।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के दिल्ली स्थित कैंपस से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शुक्रवार को कैंपस में ही रहने वाले एक सीनियर लैब असिस्टेंट, उसकी पत्नी और मां के शव उनके बेडरूम और बरामदे में लटके हुए मिले। एक ही परिवार के तीन लोगों के शव मिलने से पूरे कैंपस में दहशत का माहौल है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दरअसल आईआईटी के दिल्ली कैंपस में गुलशन कुमार बायो-केमिस्ट्री विभाग में सीनियर लैब असिस्टेंट के तौर पर कार्यरत थे। शुक्रवार को नारायणा स्थित उनकी ससुराल से उनकी सास कृष्णा देवी ने पूरे दिन में उन्हें कई बार फोन किया। पूरे दिन में एक बार भी जब किसी ने फोन नहीं उठाया तो कृष्णा देवी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
जानकारी पाते ही पीसीआर आईआईटी कैंपस स्थित गुलशन के घर पहुंची तो वहां का नजारा देख कर उनके होश उड़ गए। घर के बरामदे में गुलशन का शव एक रोड से बंधे दुपट्टे के फंदे पर लटका हुआ था। घर के अलग-अलग बेडरूम में गुलशन की मां कांता देवी और उसकी पत्नी सुनीता के शव भी फांसी के फंदे पर लटके हुए थे। पुलिस ने तीनों शवों को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना की मुख्य वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। शुरुआती जांच में तीनों शवों पर किसी भी तरह की चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। पुलिस इस मामले को सुसाइड से जोड़ कर भी देख रही है। हालांकि गुलशन के घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia