ब्लास्ट होगा और सब खून से लथपथ हो जाओगे... दिल्ली के कई अस्पतालों को मिली बम की धमकी, तलाशी जारी

पुलिस ने बताया कि ईमेल में एम्स, सफदरजंग, अपोलो, मूलचंद, मैक्स और सर गंगा राम समेत 50 सरकारी और निजी अस्पतालों की सूची है। ईमेल में लिखा है कि कुछ ही घंटों में विस्फोट होने वाला है। तुम खून से लथपथ हो जाओगे, तुम लोगों में से कोई भी जिंदा रहने लायक नहीं है।

दिल्ली के कई अस्पतालों को मिली बम की धमकी, तलाशी जारी
दिल्ली के कई अस्पतालों को मिली बम की धमकी, तलाशी जारी
user

नवजीवन डेस्क

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को एक बार फिर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और सफदरजंग समेत कई अस्पतालों और एक मॉल को बम रखे होने की धमकी वाला ईमेल मिला है। धमकी मिलते हुए हड़कंप मच गया और आननफानन में पुलिस ने इन परिसरों की सघन तलाशी शुरू कर दी। हालांकि, अब तक की जांच में कहीं कुछ नहीं मिला है।

दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि नांगलोई में एक अस्पताल से दोपहर एक बजकर चार मिनट पर और दिल्ली के चाणक्य पुरी स्थित प्राइमस हॉस्पिटल से दोपहर एक बजकर सात मिनट पर सूचना मिली कि उन्हें बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं।उन्होंने बताया कि दमकल की गाड़ियों, बम का पता लगाने और उन्हें निष्क्रिय करने वाले दस्ते और पुलिस को मौके पर भेजा गया। परिसरों की सघन तलाशी ली जा रही है।


पुलिस ने बताया कि ईमेल में एम्स, सफदरजंग, अपोलो, मूलचंद, मैक्स और सर गंगा राम अस्पताल समेत करीब 50 सरकारी और निजी अस्पतालों की सूची है। दोपहर 12 बजकर चार मिनट पर भेजे गए ईमेल में लिखा गया है, ‘‘हमने आपकी इमारत के भीतर कई विस्फोटक लगाए हैं। इन्हें काले रंग के बैग में रखा गया है। बम में कुछ ही घंटों में विस्फोट होने वाला है।’’

ईमेल में कहा गया है, ‘‘तुम खून से लथपथ हो जाओगे, तुम लोगों में से कोई भी जिंदा रहने के लायक नहीं है। इमारत में मौजूद हर व्यक्ति अपनी जान गंवाएगा। आज धरती पर तुम्हारा आखिरी दिन होगा।’’ इसमें आगे दावा किया गया है कि ‘‘इस नरसंहार के पीछे ‘कोर्ट’ नामक एक समूह है।’’ ईमेल में कहा गया है, ‘‘हम आतंक फैलाने से नहीं रुकेगे। समूह का नाम समाचार संगठनों को दो।’’

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन धमकी भरे ईमेल का तरीका अस्पतालों, विद्यालयों, विश्वविद्यालयों अैर अन्य सरकारी इमारतों को भेजे पहले के ईमेल की तरह है जिसमें संदेश भेजने वाले व्यक्ति ने ईमेल में तारीख का जिक्र नहीं किया था।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर को मध्य दिल्ली के चाणक्य मॉल में बम की धमकी का ऐसा ही फोन आया था। मॉल की तलाशी ली गयी लेकिन कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ। अधिकारी ने बताया कि कुछ अस्पतालों की भी तलाशी ली गई और अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है। अन्य अस्पताल परिसरों की भी सघन तलाशी ली जा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia