दिल्ली के भोगल इलाके में गहने की दुकान से करीब 25 करोड़ रुपये की चोरी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
चोरी की वरदात पर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) राजेश देव ने कहा कि यह दुकान सोमवार को बंद रहती है और इन्होंने रविवार को दुकान बंद की थी। इनकी दुकान में बेसमेंट के लिए जो रस्ता जाता है उसमें एक सेंध है जिसका आयाम एक से 1.5 फुट है।
दिल्ली के भोगल इलाके में एक गहने की दुकान से करीब 20-25 करोड़ रुपये की चोरी। चोरी की वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दुकान के मालिक ने बताया, "हम रविवार को दुकान बंद कर के गए थे और मंगलवार की सुबह जब दुकान खोली तो हमें पूरी दुकान में धूल दिखाई दी। पता लगाने पर पता चला कि चोरों ने स्ट्रांग रूम की दीवार में गड्ढा कर सामान चोरी किया है। करीब 20-25 करोड़ का सामान चोरी हुआ, जिसमें 5-7 लाख रुपए नकद भी है। चोरों ने CCTV कैमरा भी खराब कर दिया है। हमारे सभी कर्मचारी यहां मौजूद हैं।"
चोरी की वरदात पर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) राजेश देव ने कहा, "यह दुकान सोमवार को बंद रहती है और इन्होंने रविवार को दुकान बंद की थी। इनकी दुकान में बेसमेंट के लिए जो रस्ता जाता है उसमें एक सेंध है जिसका आयाम एक से 1.5 फुट है।"
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि हमने फॉरेंसिक टीम बुलाई है। हमने सेफ नहीं खोला है। उसे खोलने के बाद असल चोरी का आंकलन किया जा सकेगा। CCTV फुटेज उपलब्ध हैं। अभी हमने चोरी की असल किमत का आंकलन नहीं किया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 26 Sep 2023, 2:40 PM