मुरैना शराब कांड का मुख्य आरोपी चेन्नई से गिरफ्तार, जहरीली शराब से 25 लोगों की हो चुकी है मौत
मध्य प्रदेश के मुरैना के पुलिस अधीक्षक एस के पांडे ने बताया कि जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी मुकेश किरार को चेन्नई से रविवार की रात को गिरफ्तार कर लिया है, उसे मुरैना लाया जा रहा है। वहीं इस कांड के अन्य आरोपियों को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी मुकेश किरार को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस शराब कांड में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। मुरैना के पुलिस अधीक्षक एस के पांडे ने बताया कि मुकेश किरार को चेन्नई से रविवार की रात को गिरफ्तार किया गया था, उसे मुरैना लाया जा रहा है। वहीं इस कांड के अन्य आरोपियों को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि पिछले दिनों मुरैना जिले के दो गांव में जहरीली शराब पीने से 25 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि चार लोगों की आंखों की रोशनी प्रभावित हुई है। इस घटना को लेकर घिरी प्रदेश की शिवराज सरकार ने मुरैना के तत्कालीन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का तबादला करते हुए आबकारी अधिकारी और थाना प्रभारी सहित कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया था।
इस कांड के बाद जागे प्रशासन ने शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एक दिन पहले शराब कांड के मुख्य आरोपी मुकेश का घर जमींदोज कर दिया था। इसकी पुष्टि जौरा एसडीएम नीरज शर्मा ने करते हुए कहा कि मुख्य आरोपी के छेरा गांव स्थित घर को गिरा दिया गया है। उस पर यह कार्रवाई मामले में नोटिस का जवाब नहीं देने पर की गई है।
वहीं इस मामले पर चौतरफा घिरी मध्य प्रदेश सरकार ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा के नेतृत्व में विशेष जांच दल को मुरैना भेजा था। वह दल अपनी जांच कर वहां से लौट चुका है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia