बिहार में शराब तस्करों का आतंक! छापेमारी करने गई पुलिस पर फायरिंग, दारोगा की मौत, चौकीदार की हालत गंभीर
इस घटना में एक बदमाश के भी मारे जाने की खबर है, हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस अधिकारी नहीं कर रहे हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं और अतिरिक्त पुलिस बल को भी बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बिहार के सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली में एक सहायक निरीक्षक (एसआई) की मौत हो गई, जबकि एक चौकीदार गोली लगने से गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस की टीम अपराधी को पकड़ने गांव में छापेमारी करने गई थी।
सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनिल कुमार ने बताया कि मेजरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस कुंवारी गांव में एक बदमाश को गिरफ्तार करने गई थी। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में एसआई दिनेश राम शहीद हो गए, जबकि गोली लगने से एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हुआ है।
घायल चौकीदार को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि पुलिस शराब तस्करों को गिरफ्तार करने कुंवारी गांव पहुंची थी और तस्करों ने गोलीबारी शुरू कर दी। हालांकि, एसपी ने शराब तस्करी से जुड़ी घटना से स्पष्ट इनकार किया है।
वहीं इस घटना में एक बदमाश के भी मारे जाने की खबर है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक पुलिस अधिकारी नहीं कर रहे हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं और अतिरिक्त पुलिस बल को भी बुलाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia