राजधानी दिल्ली में महज 5 रुपए के लिए एसयूवी ड्राइवर ने की लोगों को रौंदने की कोशिश, देखें VIDEO

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ''पीड़ित ने उन्हें पानी दे दिया और पांच रुपये मांगे। इस पर उन्होंने भुगतान करने से इनकार कर दिया, जिसके चलते विवाद और मारपीट शुरु हो गई।''

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक एसयूवी चालक महज 5 रुपए के विवाद में लोगों को कुचलने की कोशिश करता है। वीडियो में, एसयूवी चालक जानबूझकर लोगों को रौंदने की कोशिश करता साफ दिखाई देता है। मामला दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के पास का बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता राम चंद (एक पाकिस्तानी हिंदू), जो सिग्नेचर ब्रिज के पास एक शरणार्थी शिविर में रहता है और पुल के पास एक छोटा सा भोजनालय चलाता है, ने आरोप लगाया था कि मंगलवार सुबह लगभग 8:30 बजे, दो लड़के कार में आए और दो गिलास पानी मांगा।


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ''पीड़ित ने उन्हें पानी दे दिया और पांच रुपये मांगे। इस पर उन्होंने भुगतान करने से इनकार कर दिया, जिसके चलते विवाद और मारपीट शुरु हो गई।''

मारपीट में आई चोट के बाद राम चंद को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया और जांच कराई गई। अधिकारी ने कहा, ''शिकायत पर आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक हमले और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया था। कार भजनपुरा निवासी मोहम्मद हबीब के नाम पर पंजीकृत है।''

अधिकारी ने आगे कहा कि कार महिंद्रा नुवोस्पोर्ट एसयूवी और उसमें सवार लोगों का पता लगाया जा रहा है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia