दिल्ली पुलिस का दारोगा छेड़खानी के 4 मामले में गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में भी एक केस दर्ज
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बताया कि सब-इंस्पेक्टर पुनीत ग्रेवाल की गिरफ्तारी शनिवार को हुई और बाद में उसे एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। ग्रेवाल के खिलाफ पॉक्सो के तहत भी एक मामला दर्ज किया गया है।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में तैनात उप-निरीक्षक पुनीत ग्रेवाल को चार महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ग्रेवाल पर एक मामला पॉक्सो एक्ट के तहत भी दर्ज है। द्वारका क्षेत्र के डीसीपी संतोष कुमार मीना ने इस पर कहा, "हमें इस घटना पर बेहद खेद है। हमने एक मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।"
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सब-इंस्पेक्टर पुनीत ग्रेवाल की गिरफ्तारी शनिवार को हुई और बाद में उसे एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। ग्रेवाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 डी और 354 और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण के लिए अधिनियम (पॉक्सो) के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
बता दें कि सब-इंस्पेक्टर की हरकतें उस वक्त सामने आईं, जब 17 अक्टूबर को एक महिला ने सोशल मीडिया पर अपने संग हुई छेड़खानी की घटना के बारे में एक वीडियो पोस्ट किया था। उक्त वीडियो में महिला ने बताया कि "मैं साइकिल चला रही थी, उस वक्त मैंने एक ग्रे कलर की कार को अपने सामने से गुजरते हुए देखा, जिसके आगे के शीशे में खरोंचे थीं।”
महिला ने आगे बताया, “मैं अपना साइकिल चलाती रही, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी धीमी कर दी और मेरी साइकिल के करीब आ गया। मैंने अनदेखा किया, तो वह हॉर्न बजाने लगा। मैंने उसे आगे निकलने का इशारा भी किया, लेकिन वह नहीं गया। बाद में, मैंने महसूस किया कि वह मेरा पीछा कर रहा है। उसने जब मुझे गलत निगाहों से देखा, तो मैं उस पर बरस पड़ी। जिसके बाद वह बुरी तरह से बातें करने लगा।"
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia