गला घोंटकर की गई थी शीना बोरा की हत्या, एम्स के फोरेंसिक एक्सपर्ट का दावा, इंद्राणी मुखर्जी है मुख्य अभियुक्त

शीना बोरा की हत्या गला दबाकर की गई थी। एम्स के विशेषज्ञों ने यह दावा किया है। एम्स की फोरेंसिक टीम के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा कि जांच के बाद यह निष्कर्ष निकला कि गला दबाने से शीना की मौत हुई है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस-एम्स के विशेषज्ञों का मानना है कि शीना बोरा की हत्या गला दबाकर की गई थी। यह निष्कर्ष शीना बोरा के बरामद कंकाल और अवशेषों की जांच के आधार पर निकाला गया है। शीना के कंकाल के अवशेषों का परीक्षण करने वाले एम्स की फोरेंसिक टीम के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि, “हमने कंकाल का परीक्षण करने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया था, जिसने अपनी रिपोर्ट पूरी कर ली है। जांच के बाद यह निष्कर्ष निकला कि गला दबाने से शीना की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि, “सीबीआई ने हमसे शीना बोरा हत्या मामले में विस्तार से राय देने का अनुरोध किया था। पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका जिक्र है और मुंबई के नायर अस्पताल की दूसरी रिपोर्ट पर गौर किया जा रहा है। जांच से संकेत मिलते हैं कि यह कंकाल शीना बोरा का ही है क्योंकि इसकी लंबाई, उम्र और लिंग केस हिस्ट्री से मेल खाते हैं।”


आरोप है कि 2012 में इंद्राणी मुखर्जी ने अपने पति पीटर मुखर्जी और पूर्व पति संजीव खन्ना के साथ मिलकर शीना की हत्या कर दी थी। इस हत्या का खुलासा तीन साल बाद 2015 में हुआ था। एक अन्य मामले में इंद्राणी के ड्राइवर श्यामवर राय की गिरफ्तारी के बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ था। पुलिस ने इंद्राणी, पीटर और संजीव को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia