यहां पबजी गेम खेलने पर है प्रतिबंध, खेलते पकड़े गए तो पुलिस उठा ले जाएगी!
गुजरात के राजकोट में पुलिस ने 10 छात्रों को सार्वजनिक स्थल पर पबजी गेम खेलने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि गुजरात के कई जिलों में इस गेम पर बैन लगा दिया गया है। यहां पबजी गेम खेलना गैरकानूनी है। जिसके बाद इन छात्रों पर कार्रवाई की गई।
गुजरात के राजकोट में कॉलेज के 10 छात्रों को ऑनलाइन गेम पबजी खेलना महंगा पड़ गया। पुलिस ने इन छात्रों को सार्वजनिक स्थल पर पबजी गेम खेलने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि गुजरात के कई जिलों में इस गेम पर बैन लगा दिया गया है। यहां पबजी गेम खेलना गैरकानूनी है। जिसके बाद इन छात्रों पर कार्रवाई की गई।
गुजरात में पबजी गेम खेलने के आरोप में यह पहली गिरफ्तारी है। पुलिस का कहना है कि पबजी पर लगे बैन को कड़ाई से पालन करवाया जाएगा और कोई यह गेम खेलता पकड़ा गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि पबजी से देश के छात्र गुमराह हो रहे हैं और लोगों को जागरूक करने के लिए सख्त कदम उठाना जरूरी है।
हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए छात्रों को बेल पर छोड़ दिया है। लेकिन लोग पबजी पर बैन के खिलाफ हैं। लोगों का कहना है कि यह एक मनोरंजन का साधन है और इस बर बैन लगाना गलत है।
बता दे कि ऑनलाइन गेम पबजी पर गुजरात सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। इतना ही नहीं राज्य के शिक्षा विभाग को स्कूली बच्चों को पबजी और दूसरे गेम से होने वाले नुकसाने के बारे में बताने और आदत को छुड़ाने के निर्देश भी जारी किए हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia