राजस्थानः किशनगढ़ में बाइक से मांस का टुकड़ा गिरने पर बवाल, जबरन बाजार बंद कराने की कोशिश, पुलिस ने खदेड़ा

किशनगढ़ डीएसपी महिपाल चौधरी ने बताया कि सीओ की गाड़ी में तोड़फोड़ और ड्राइवर पर हमला कर घायल करने के मामले में 10-15 नामजद और अन्य के खिलाफ सरकारी कर्मचारी पर हमला सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

किशनगढ़ में बाइक से मांस का टुकड़ा गिरने पर बवाल, जबरन बाजार बंद कराने की कोशिश, पुलिस ने खदेड़ा
किशनगढ़ में बाइक से मांस का टुकड़ा गिरने पर बवाल, जबरन बाजार बंद कराने की कोशिश, पुलिस ने खदेड़ा
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ कस्बे में बुधवार को एक मोटरसाइकिल से जानवर के अवशेष गिरने की घटना पर बवाल हो गया। घटना के विरोध में कुछ लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और जबरन दुकानें बंद कराने लगे। हालांकि, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया। पुलिस ने मांस के टुकडे़ को जब्त कर जांच के लिए भेजा था, जिसमें पता चला है कि वह गौमांस नहीं है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक (किशनगढ़) महिपाल चौधरी ने बताया, ‘‘सब्जी मंडी में एक मोटरसाइकिल से जानवर के अवशेष गिर गए थे। वहां कुछ लोगों ने इस अवशेष को गोमांस का अवशेष समझा और विरोध में बाजार बंद कराना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने बाजार में प्रदर्शन भी किया।’’ उन्होंने बताया कि भीड़ को तितर-बितर करने और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्के बल का इस्तेमाल भी किया।


उन्होंने बताया कि अवशेष को पशु चिकित्सालय से जांच कराने पर पता चला कि वह गोवंश नहीं, किसी अन्य पशु का अवशेष था। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार और उस दुकानदार को हिरासत में ले लिया गया है जहां से जानवर का अवशेष लिया गया था। चौधरी ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने किशनगढ़ (ग्रामीण) वृत्ताधिकारी की गाड़ी में तोड़फोड़ कर वाहन चालक पर हमला किया जिससे वह घायल हो गया।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया इस संबंध में 10-15 नामजद और अन्य कई लोगों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी कर्मचारी पर हमला सहित अन्य प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।उन्होंने बताया कि स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल कस्बे में शांति है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia