पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया, अमृतसर जेल के वार्डन समेत तीन गिरफ्तार
गुरमेज सिंह नामक जेल वार्डन पर अमृतसर के केंद्रीय कारागार में बंद कैदियों को मादक पदार्थों की आपूर्ति करने का आरोप है।
पंजाब पुलिस ने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए अमृतसर जेल के एक वार्डन और दो अन्य को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने उनके कब्जे से 4.50 किलोग्राम हेरोइन और 4.32 लाख रुपये नकदी भी बरामद की है।
गुरमेज सिंह नामक जेल वार्डन पर अमृतसर के केंद्रीय कारागार में बंद कैदियों को मादक पदार्थों की आपूर्ति करने का आरोप है। अन्य दो लोगों की पहचान अमृतसर के छेहरटा में गुरु हरगोबिंदपुरा के रहने वाले आकाशदीप सिंह और सतविंदरपाल सिंह उर्फ सत्ती के रूप में हुई है।
इससे एक दिन पहले अमृतसर पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से पांच किलोग्राम हेरोइन और 3.95 लाख रुपये नकदी बरामद की थी।
डीजीपी यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी आकाशदीप और सतविंदरपाल पाकिस्तान में मौजूद तस्करों के संपर्क में थे, जो मादक पदार्थों को भेजने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia