पंजाबः कपूरथला के गुरुद्वारा में निहंग सिखों के हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत, पांच घायल, तनाव का माहौल
भारी हथियारों से लैस निहंगों ने गुरुद्वारे को अंदर से बंद कर दिया है। पुलिस ने पूरे इलाके की बैरिकेडिंग कर दी है और एक गुट से कब्जा खाली कराने के लिए बातचीत शुरू कर दी है। किसी तरह की हिंसा को रोकने के लिए पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
पंजाब के कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में एक गुरुद्वारे में कब्जे की लड़ाई रोकने गई पंजाब पुलिस की टीम पर निहंग सिखों ने हमला कर दिया, जिसमें एक कांस्टेबल की मौत हो गई और कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात करते हुए पूरे इलाके की बैरिकेडिंग कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को ऐतिहासिक गुरुद्वारा बेर साहिब के करीब स्थित एक विवादित धर्म स्थल कब्जा करने को लेकर निहंगों के दो समूहों के बीच झड़प को रोकने के लिए पुलिस टीम पहुंची थी। स्थिति तब बिगड़ गई जब पुलिस ने मान सिंह के एक समूह से गुरुद्वारा खाली कराने की कोशिश की। उनके सदस्यों ने कथित तौर पर पुलिस टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई और पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए, जो फिलहाल स्थानीय अस्पताल में भर्ती हैं।
घटना की खबर फैलते ही भारी पुलिस बल के साथ पुलिस और प्रशासन के कई आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने 'निहंगों' द्वारा गोलीबारी पर कहा कि जब पुलिस को कुछ लोगों को बंधक बनाए जाने की सूचना मिली तो वे यहां एकत्र हुए और फिर उन पर बिना उकसावे के गोलीबारी की गई, जिसके कारण हमारे एक अधिकारी की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। यहां धारा 145 लागू कर दी गई है और धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मौके पर पहुंचे पंजाब पुलिस के एडीजीपी गुरिंदर ढिल्लों ने कहा कि कुछ लोगों को कल गिरफ्तार किया गया था, कुछ को आज पकड़ा गया है। इस संपत्ति पर कब्जे को लेकर लगातार विवाद चल रहा है। आज सुबह रोएक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी और निहंगों ने गुरुद्वारा अकाल बुंगा पहुंचे पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की, जिसमें हमने एक पुलिसकर्मी को खो दिया। कई जवान जख्मी हुए हैं। मौके पर फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
फिलहाल भारी हथियारों से लैस निहंगों ने गुरुद्वारे को अंदर से बंद कर दिया है। पुलिस ने पूरे इलाके की बैरिकेडिंग कर दी है और एक गुट से कब्जा खाली कराने के लिए बातचीत शुरू कर दी है। तनाव कम करने और आगे की झड़पों को रोकने के लिए पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। यहां बता दें कि 27 नवंबर को पहले सिख गुरु, गुरु नानक देव की जयंती से कुछ दिन पहले इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia