पार्किंग में लगाने के बहाने 4.30 करोड़ रुपए लेकर भाग गया कैश वैन का ड्राईवर, सप्ताह भर बाद धरा गया

महाराष्ट्र पुलिस ने दिवाली के एक दिन पहले हाईजैक की गई एटीएम कैश वैन को बरामद कर लिया है। इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्ताप किया है। कैश वैन में 4.30 करोड़ रुपए थे, जिसे लेकर ड्राइवर भाग गया था।

फोटो : आईएएनएस
फोटो : आईएएनएस
user

आईएएनएस

दीवाली से एक दिन पहले 12 नवंबर को शाम करीब 5 बजे एटीएम में पैसे डालन के लिए एक कैश वैन पालघर जिले के बोलिंगे गांव पहुंची। वैन को यहां कोटक महिंद्रा बैंक के एटीएम में पैसे डालने थे। एटीएम के पास पहुंचकर ड्राइवर ने मैनेजर, लोडर और बंदूक वाले बॉडीगार्ड को कैश बॉक्स उतारने को कहा। जैसे ही सब वैन से उतरे, ड्राइवर यह कहकर गाड़ी लेकर चल दिया कि पार्किंग में लगाकर आता है। उस समय वैन में 4 करोड़ 30 लाख रुपए थे।

राइडर बिजनेस कंपनी की यह वैन जब वापस नहीं आई तो मैनेजर ने ड्राइवर को फोन किया, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

इसके बाद पुलिस ने जांच शुरु की। आखिरकार करीब एक सप्ताह बाद यह कैश वैन बरामद हुई। इसके साथ तीन आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। मीरा-भयंदर-वसाई-विरार पुलिस कमिश्नरेट के अनुसार पकड़े गए आरोपियों से 4.22 करोड़ रुपये भी बरामद हुए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia