उत्तर प्रदेश में ‘स्वच्छ भारत’ के नाम पर लिंचिंग, सार्वजनिक रूप से पेशाब करने पर पीट-पीट कर हत्या
बहराइच के एसपी विपिन मिश्रा ने बताया कि हमले में गंभीर रूप से घायल सोहेल को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। एसपी ने कहा कि मृतक के चाचा चिंताराम की शिकायत पर केस दर्ज करते हुए राम मूरत, सनेही और मंजीत को हिरासत में ले लिया गया है।
आए दिन बढ़ते अपराध को लेकर सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश में अब ‘स्वच्छ भारत’ के नाम पर लिंचिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना बहराइच जिले की है, जहां सार्वजनिक तौर पर पेशाब करने के आरोप में एक 23 वर्षीय युवक की कथित तौर पर चार लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
यह घटना रविवार देर रात जिले के खैरी डिकोली गांव की है। खबरों के अनुसार, सोहेल अपने चाचा के घर के सामने पेशाब कर रहा था। जिस पर उसके पड़ोसियों राम मूरत, आत्मा राम, रामपाल, सनेही और मंजीत ने आपत्ति जताते हुए उस पर लाठी से हमला कर दिया। आरोप है कि चारों उसे तब तक पीटते रहे जब तक वह बेदम नहीं हो गया। घटना के बाद परिवार के लोग सोहेल को अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।
बहराइच के पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने घटना के बारे में बताया कि हमले में सोहेल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। विपिन मिश्रा ने कहा कि मृतक के चाचा चिंताराम ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है और राम मूरत, सनेही और मंजीत को हिरासत में ले लिया गया है और बाकी आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia