अब चिराग ने रूपेश हत्याकांड पर नीतीश को घेरा, पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग उठाई

एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने इससे पहले ट्वीट कर कहा कि रूपेश हत्याकांड के खुलासे में जो स्क्रिप्ट पटना पुलिस ने सुनाई है, उस पर किसी भी व्यक्ति को विश्वास नहीं है, इसीलिए लोजपा मुख्यमंत्री से इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से करानी की सिफारिश की मांग करती है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार की राजधानी पटना में इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी रूपेश सिंह हत्याकांड को लेकर पटना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर हत्या का कारण रोडरेज की घटना का दावा किया है, लेकिन विपक्षी दलों के पुलिस का यह दावा गले नहीं उतर रहा है। इसे लेकर अब एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर रूपेश सिंह हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

चिराग पासवान ने अपने पत्र में लिखा, "12 जनवरी को इंडिगो के स्टेशन मैनेजर की हत्या पटना में गोली मारकर कर दी गई। इस मामले की जांच पटना पुलिस ने की और अब इसके खुलासे में पुलिस रोडरेज की बात कर रही है। इस जांच से रूपेश के परिजन संतुष्ट नहीं हैं, ऐसे में आपको सीबीआई जांच कराने का निर्देश देना चाहिए।"

पत्र में चिराग ने कहा, "रूपेश के बड़े भाई वर्षो से जेडीयू के नेता रहे हैं। परिवार के सभी सदस्य आपसे न्याय की उम्मीद रखते हैं।" इससे पहले चिराग ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, "रूपेश हत्याकांड के खुलासे में जो स्क्रिप्ट पटना पुलिस ने सुनाई है, उस पर किसी भी व्यक्ति को विश्वास नहीं है, इसीलिए लोजपा मुख्यमंत्री से इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से सिफारिश की मांग करती है।"

वहीं इस मामले पर कांग्रेस नेता और प्रदेश युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि, "पुलिस की जांच से रुपेश की पत्नी सहित उनका परिवार संतुष्ट नहीं है, तो बिहार सरकार को इस मामले की सीबीआई से जांच की सिफारिश करनी चाहिए।" उन्होंने कहा कि इतने दिनों के बाद इस प्रकार का दावा बिल्कुल हास्यास्पद लग रहा है। इससे पहले गुरुवार को कई पूर्व मंत्रियों और विधायकों के एक दल ने भी राज्यपाल से मिलकर इस मामले में हस्तक्षेप कर सीबीआई जांच की मांग की है।

बता दें कि बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी इस मामले में कटाक्ष करते हुए कहा था, "रूपेश हत्याकांड में मैंने आज से 15 दिन पहले कह दिया था कि नीतीश कुमार जी अपने नाक के बाल और आंखों के तारे को बचाने को लिए 'बकरा' खोज रहे हैं। आज बिहार पुलिस ने 'बकरा' खोज ही लिया। यकीन मानिए ऐसी कहानी बी ग्रेड की घिसी-पिटी फिल्मों में भी नहीं मिलेगी। आपको पुलिस की कहानी जरूर सुननी चाहिए।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia