बिहार में अब नहीं थम रहा अपराध, पटना में वकील के मुंशी की गोली मारकर हत्या

जानीपुर के थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले मुंशी बालेश्वर पाठक (55) बुधवार को अपनी बाइक से दानापुर न्यायालय जा रहे थे कि तिलवां गांव के पास अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।

प्रतीकात्मक फोटोः सोशल मीडिया
प्रतीकात्मक फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में नीतीश कुमार की ‘सुशासन सरकार’ में अपराध बेकाबू हो गया है। नवंबर में एक बार फिर नितीश सरकार के सत्ता में लौटने के बाद से प्रदेश में बढ़ा अपराध अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीएम नीतीश के लाख दावों के बावजूद अपराधी बिहार सरकार और बिहार पुलिस की नाक के नीचे राजधानी पटना में आए दिन हत्याओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब पटना में एक वकील के मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

राजधानी पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या की गुत्थी बिहार पुलिस सुलझा भी नहीं पाई है कि अब जिले के जानीपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक वकील के मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। प्रथम दृष्टया हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

जानीपुर के थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले मुंशी बालेश्वर पाठक (55) बुधवार को अपनी बाइक से दानापुर न्यायालय जा रहे थे कि तिलवां गांव के पास अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण भूमि विवाद सामने आया है। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia