तिहाड़ जेल में कुछ ऐसे चल रही है निर्भया के गुनहगारों की फांसी की तैयारी, कल हो सकता है तारीख का एलान  

देश को हिला देने वाले दिल्ली के निर्भया कांड के गुनहगारों को जल्द ही फांसी पर लटकाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इसे लेकर जेल में हलचल तेज है। जेल प्रशासन की तैयारियों को देखकर ऐसा लगता है कि उनकी ओर से फांसी की तैयारियां अंतिम चरण में है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश को हिला देने वाले दिल्ली के निर्भया कांड के गुनहगारों को जल्द ही फांसी पर लटकाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इसे लेकर जेल में हलचल तेज है। जेल प्रशासन की तैयारियों को देखकर ऐसा लगता है कि उनकी ओर से फांसी की तैयारियां अंतिम चरण में है। खबर है कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने चारों दोषियों को एक साथ फांसी पर लटकाने के इंतजाम भी कर लिए हैं। जेल प्रशासन को बस फैसले का इंतजार है।

तिहाड़ जेल में करीब 25 लाख रुपए की लागत से एक नया तख्ता तैयार किया गया है। इसके बाद यह साफ है कि चारों को एक साथ फांसी होगी। ज्ञात हो कि तिहाड़-प्रशासन पहले भी चारों दोषियों को एक साथ ही फांसी देने की बात कह चुका है।


पुराने फांसी घर के तख्ते पर एक साथ दो लोगों को फांसी दिए जाने की व्यवस्था पहले से ही है। इसके अलावा एक और तख्ता (प्लैटफॉर्म) भी तैयार किया जा चुका है। जेल प्रशासन का कहना है कि अदालत के आदेश के बाद जेल स्तर पर फांसी देने में किसी तरह की देरी नहीं होगी।

बता दें कि निर्भया की मां द्वारा दायर की गई याचिका की सुनवाई करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों के डेथ वारंट पर सुनवाई के लिए सात जनवरी की तारीख दी थी। अब मंगलवार यानी कल कोर्ट में सुनवाई है। दोषियों के पास अभी क्यूरेटिव पिटीशन और दया याचिका के विकल्प भी बचे हुए हैं।


इससे पहले निर्भया के गुनहगारों द्वारा जेल में आपराधिक वारदात की साजिश रचने की भी खबरें आई थीं। वे खुद पर नया आपराधिक केस दर्ज करवाने की कोशिश में लगे हुए हैं, ताकि उनकी फांसी की सजा कुछ समय के लिए टल जाए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia